Rajasthan

दिन-रात Rapido बाइक चलाते थे 2 युवक, घंटों में कमाते थे लाखों, थाने जाकर महिला बोली- वो तो… सुन अफसरों की उड़ी नींद

Last Updated:April 01, 2025, 15:50 IST

Jaipur News : सवाई माधोपुर के रहने वाले ये लोग आम जनता की नजर में सड़कों पर भले ही रैपिडो बाइक राइडर बनकर गरीबी का चोला ओढ़कर दिन रात मेहनत करते.. लेकिन असल में इनके कारनामों ने जयपुर शहर में दहशत मचा रखी थी.Rapido बाइक चलाते थे 2 युवक, घंटों में कमाते थे लाखों, जान अफसरों की उड़ी नींद

रैपिडो बाइक से सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए…

जयपुर : अगर आप रैपिडो (Rapido) बाइक या कैब के जरिए सफर कर रहे हैं तो आप किसी भी आपराधिक घटना का शिकार हो सकते हैं. रैपिडो की आड़ में चेन लुटेरे सड़कों पर दौड़ रहे हैं. हैरानी तो यह है कि कंपनी भी इन बदमाशों के कारनामे से अनजान है और बदमाश धड़ल्ले से राइडर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस ने रैपीडो बाइक राइडर की आड़ में लूट करने वाले ऐसे ही एक गिरोह को दबोचा है. गिरोह कैसे करता है वारदात, चलिए जानते हैं..

पुलिस की ओर से पकड़े गए बदमाशों का नाम है वारिस खान और नरेंद्र सिंह… बेहद साधारण कपड़ों में नजर आने वाले इन बदमाशों के कारनामे बेहद ही खौफनाक और चौंकाने वाले हैं. सवाई माधोपुर के रहने वाले ये बदमाश आम लोगों की नजर में सड़कों पर भले ही रैपिडो बाइक राइडर बनकर गरीबी का चोला ओढ़कर दिन रात मेहनत करते हैं.. लेकिन असल में इन बदमाशों ने अपने कारनामों से जयपुर शहर में दहशत मचा रखी थी.

देर रात बाइक पर सवार होकर रैपिडो बाइक राइडर बनकर बदमाश सड़कों पर निकल रहे लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करते हैं. जयपुर के श्याम नगर इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला कांता अग्रवाल को इन बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. रैपीडो बाइक राइडर बनकर सिर पर हेलमेट लगाकर यह बदमाश अपनी सहेली के साथ मंदिर जा रही कांता अग्रवाल के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने गली-गली चक्कर काटे.. पुलिस को काफी छकाया. बावजूद यह बदमाश सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने जब बदमाशों से कड़ी पूछताछ की तो बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे हुए.

पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है. वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक को भी पुलिस ने जब्‍त किया है. आरोपी वारिस खान वारदात को अंजाम देता है और लूटी गई गोल्‍ड चेन को नरेंद्र सिंह को बेच देता. खरीदार नरेंद्र लूटी गई चैन को मुथूट गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रख देता है. हैरानी तो यह है कि मुथूट गोल्ड कंपनी भी इन बदमाशों से लूटे गए सोने को रखने की एवज में किसी भी प्रकार के कोई भी दस्तावेज नहीं मांगती. ये कानूनी रूप से गलत है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह बदमाश अपने आपराधिक रिकार्ड को छुपाकर रैपिडो बाइक राइडर का चोला पहनकर जयपुर ही नहीं राजस्थान के कई जिलों में लूटपाट से अपनी दहशत मचा रहे थे. पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने रैपिडो बाइक जैसी नामी कंपनियों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया… ताकि दिन रात दौड़कर यात्रियों को सवारी के रूप में बैठाने की आड़ में लूटपाट कर सकें. पुलिस ने भी अब रैपीडो कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.

पुलिस रिकॉर्ड में चेन लुटेरे वारिस खान के खिलाफ 21 से ज्यादा खौफनाक सामने पाए गए हैं. 3 महीने पहले ही आरोपी वारिस खान लूट के मामले में जेल की सलाखों से छूटकर जमानत पर बाहर आया है. अपनी अय्याशी और ऐशोआराम के लिए वारिस खान ने पहले रैपिडो कंपनी ज्वाइन की और लग गया लूटपाट की वारदातों में. अमीर बनने के लिए शॉर्टकट अपनाकर वारिस खान लाखों रुपए की चेन को महज चंद रुपयों में बेचकर अपनी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था… लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. कानून से बचना बहुत ही मुश्किल होता है. एक बार फिर वारिस खान अपने साथी नरेंद्र सिंह के साथ फिर से सलाखों के पीछे पहुंच गया.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 01, 2025, 15:50 IST

homerajasthan

Rapido बाइक चलाते थे 2 युवक, घंटों में कमाते थे लाखों, जान अफसरों की उड़ी नींद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj