Rare COVID-19 complication detected in 13-year-old boy in Karnataka

संस्थान के निदेशक डॉक्टर एन के कलप्पनवार ने बताया कि बच्चा कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक हुआ था और बाद में वह एएनईसी से पीड़ित हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हम यही समझ रहे थे कि बच्चों को कोविड-19 के बाद सिर्फ मल्टीसिस्टम इफ्लेमेटरी सिंड्रोम की जटिलता का ही सामना करना पड़ता है. लेकिन अब हमें एएनईसी को भी देखना होगा.’’
बच्चे के शरीर में मिली एंटीजन की हाई मात्रा
उन्होंने बताया कि उनकी नजर में जटिलता का यह पहला मामला राज्य में सामने आया है. बच्चे के शरीर में एंटीजन की उच्च मात्रा पाई गई थी, जो कि यह संकेत देता है कि वह संक्रमित था. उन्होंने कहा कि बच्चा अब स्वस्थ हो रहा है.
COVID-19: क्या वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद भी हो सकता है कोरोना? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
उन्होंने बताया कि अगर समय से इस बीमारी का इलाज न हो तो प्राणघातक हो सकता है. इस बीमारी का इलाज भी काफी महंगा है क्योंकि एक इंजेक्शन की कीमत 75,000 से एक लाख रुपये के बीच में है.