Entertainment
95 करोड़ व्यूज वाला गाना, दिवाली पार्टी के लिए बिल्कुल है परफेक्ट, सुनते ही झूमने को करने लगेगा दिल

नई दिल्ली. बॉलीवुड गानों के बिना दिवाली पार्टी अधूरी है. करीना कपूर का गाना ‘बोले चूड़िया’ दिवाली सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है. इस गाने में करीना कपूर ने ऋतिक रोशन के साथ जबरदस्त डांस किया था. काजोल के साथ शाहरुख खान नाचे थे. वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी जया बच्चन के साथ डांस किया था. यह गाना क’भी खुशी कभी गम’ फिल्म है, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस गाने को अमित कुमार, सोनू निगम, उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. दिलचस्प बात है कि बोले चूड़िया गाने को यूट्यूब पर 950 मिलियन यानी 95 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
95 करोड़ व्यूज वाला गाना, दिवाली पार्टी के लिए बिल्कुल है परफेक्ट