Rajasthan
राजस्थान में यहां दिखा दुर्लभ प्रजाति का इंडियन स्कूप आउल

कोटा : कोटा संभाग के बूंदी शहर में देखा गया एक बेहद ही दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, जिसका नाम है इंडियन स्कूप आउल ये उल्लू ज्यादातार घने जंगल में पाया जाता है. इनकी संख्या बिल्कुल कम बची हुई है. शहर में देखा जाना अपने आप में एक अलग ही मामला है. ये उल्लू अरब देशों से लेकर पूरे भारतीय उप महाद्वीप में पाया जाता है. अब जंगल जो खत्म होने की कगार पर हैं. इनके रहने का आवास बिल्कुल खत्म होता जा रहा है. पेड़ नहीं होने से इनके रहने के स्थान खत्म होते जा रहे हैं.