RARKPK की स्क्रीनिंग में छाए रणवीर सिंह, परफॉर्मेंस पर ऐसी फिदा हुईं श्वेता बच्चन, गिफ्ट कर दी ये महंगी चीज

मुंबईः आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों ‘गली बॉय’ के बाद अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ खास लोगों के लिए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. स्क्रीनिंग में कई सितारे दिखाई दिए. रणवीर सिंह की फैमिली और आलिया भट्ट की फैमिली भी फिल्म देखने पहुंचीं. स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी पहुंची थीं. इस दौरान श्वेता ने कुछ ऐसा किया कि हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.
दरअसल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं श्वेता बच्चन फिल्म में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हो गईं. फिल्म में उन्हें रणवीर की एक्टिंग बेहद पसंद आई. श्वेता रणवीर की परफॉर्मेंस से इतनी खुश हो गईं कि उन्होंने अभिनेता को एक बेहद प्यारा सा तोहफा भी दे दिया. फिल्म देखने के बाद रणवीर को श्वेता ने एक नेकलेस गिफ्ट किया, जिसे पाकर रणवीर भी बेहद खुश हो गए.
सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें श्वेता बच्चन रणवीर सिंह को पेंडेंट गिफ्ट करती नजर आ रही हैं. रणवीर इस दौरान व्हाइट स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं श्वेता बच्चन ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान श्वेता रणवीर को नेकलेस पहनाते दिखीं. वहीं रणवीर भी इस दौरान बेहद खुश दिखे. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते भी दिखे. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है और वीडियो को क्यूट बताया है.
Shweta Bachchan gave Ranveer a necklace at the premiere yesterday
awww♥️
#RanveerSingh #RRKPK pic.twitter.com/lD4tWIeimd— fatiim (@fatiim_9RS) July 26, 2023
बता दें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ये एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें रणवीर आलिया के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर करण जौहर भी काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म के साथ करण जौहर बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने वाले हैं.
.
Tags: Bollywood, Ranveer Singh, Shweta bachchan nanda
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 10:40 IST