Rajasthan

Operation Sindoor, India Airstrike on pakistan, trending news, SCALP Missile, GK News: भारत की किस मिसाइल ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, चुपचाप करता है मार

Operation Sindoor, India Pakistan, SCALP Missile: भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर किए गए एयर स्‍ट्राइक के दौरान रॉफेल के साथ एक मिसाइल का भी उपयोग किया गया, जिसने पाकिस्‍तान में खलबली मचा दी. भारतीय लडाकू विमानों मिसाइलों ने पाकिस्‍तान के 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. यह कार्रवाई देर रात की गई.इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर में जिस मिसाइल का उपयोग किया गया है उसकी मारक क्षमता 560 किमी तक है.इसका वजन 1300 किलो है.ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस मिसाइल का नाम क्‍या है और यह कैसे काम करती है?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रॉफेल से जिस मिसाइल का उपयोग किया गया. उसका नाम SCALP मिसाइल है. इसे ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुख हथियार के रूप में इस्‍तेमाल किया गया. 7 मई 2025 को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तो स्कैल्प मिसाइल (SCALP Missile) ने सबका ध्यान खींचा. इस मिसाइल को स्टॉर्म शैडो (Storm Shadow) भी कहते हैं. ये मिसाइल भारतीय वायुसेना के राफेल जेट्स की जान थी. इसने 560 किलोमीटर दूर छिपे आतंकी अड्डों को पलक झपकते तबाह कर दिया. इसकी 560 किमी की रेंज और सटीकता ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

SCALP Missile: क्या है स्कैल्प मिसाइल?स्कैल्प मिसाइल का पूरा नाम System de Crosier Autonomy à Longue Portae (लंबी दूरी की स्वायत्त क्रूज मिसाइल)है. इसे फ्रांस और यूके की कंपनी MBDA ने बनाया है. ये हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है, जो राफेल जेट्स से छोड़ी जाती है. ऑपरेशन सिंदूर में इसे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए इस्तेमाल किया गया.

कितनी दूर मार सकती है?स्कैल्प मिसाइल की रेंज 560 किलोमीटर तक है.इसकी सबसोनिक स्पीड लगभग 1000 किमी/घंटा इसे रडार से बचाने में मदद करती है. ऑपरेशन सिंदूर में राफेल ने भारतीय हवाई क्षेत्र से ही 200-300 किमी दूर ठिकानों को निशाना बनाया.

छिपकर मारने की खासियतस्कैल्प मिसाइल की एक और खासियत ये है कि यह मिसाइल स्टील्थ है,यानी रडार इसे आसानी से पकड़ नहीं सकता. ये जमीन के करीब 50-150 मीटर ऊंचाई पर उड़ती है, जिससे दुश्मन की हवाई रक्षा इसे रोक नहीं पाती. ऑपरेशन सिंदूर में इसने पाकिस्तान के रडार को चकमा दिया.

सटीक निशाना कैसे लगाती है?स्कैल्प मिसाइल में कई स्मार्ट सिस्टम हैं.इसमें INS (इनर्शियल नेविगेशन) लगा है जो मिसाइल को सही रास्ता दिखाता है.मिसाइल में लगा GPS,सटीक लोकेशन बताता है.इसके अलावा TERPROM, जमीन के नक्शे के हिसाब से रास्ता बनाता है.मिसाइल का इन्फ्रारेड सीकर आखिरी समय में टारगेट को लॉक करता है.ये सिस्टम इसे सेंटीमीटर की सटीकता देते हैं, जिसने बहावलपुर और मुरिदके के आतंकी अड्डों को पिनपॉइंट हिट किया.

बंकर या इमारत को तोड़ सकती है ये मिसाइलस्कैल्प मिसाइल का BROACH वॉरहेड लगभग 450 किग्रा का होता है,जो दो स्‍टेप्‍स में काम करता है. पहले यह कठोर बंकर या इमारत को भेदता है,फिर धमाका करता है.ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने JeM और LeT के बहावलपुर के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया.

रात और बारिश में भी करती है कामस्कैल्प मिसाइल पर किसी मौसम का असर नही पडता है.यह हर मौसम और रात में भी उतनी ही सटीकता से काम करती है. इसका इन्फ्रारेड सिस्टम और स्टील्थ डिजाइन इसे रात के अंधेरे में भी खतरनाक बनाता है. ऑपरेशन सिंदूर रात 1:44 बजे शुरू हुआ और स्कैल्प ने बिना रुके काम किया.

स्कैल्प मिसाइल का वजन और साइज क्‍या है?स्कैल्प मिसाइल का वजन 1300 किग्रा, लंबाई 5.1 मीटर, और व्यास 63 सेमी है. इसका छोटा और चिकना डिजाइन इसे रडार से छिपने में मदद करता है. ऑपरेशन में इसका कॉम्पैक्ट साइज राफेल के लिए फायदेमंद रहा.

किन विमानों से छूटती है?स्कैल्प मिसाइल को राफेल,मिराज 2000,या यूरोफाइटर जैसे जेट्स से ही छोड़ा जा सकता है.भारत ने इसे 36 राफेल जेट्स के साथ खरीदा जिसका इस्‍तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj