RAS Exam Topper: गरीब किसान के बेटे ने कर दिया कमाल, RAS परीक्षा में प्राप्त की 7वीं रैंक! जानें उनके संघर्षों की कहानी

Last Updated:October 16, 2025, 22:25 IST
RAS 2023 Topper Success Story: आरएएस 2023 में टहल गांव के अंजनी कुमार ने 7वीं रैंक हासिल की. अजमेर लोकल फंड ऑडिट विभाग में AAO-1 पद पर कार्यरत हैं. पूरे नगौर में खुशी, परिवार ने सहयोग दिया.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा बुधवार को घोषित आरएएस 2023 के अंतिम परिणाम में नगौर जिले के टहल गांव निवासी अंजनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7वीं रैंक हासिल की है. अंजनी वर्तमान में अजमेर स्थित लोकल फंड ऑडिट विभाग में AAO-1 के पद पर कार्यरत हैं. उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.
अंजनी कुमार एक सामान्य किसान परिवार से हैं. उनके पिता चतुर्भुज लखावत खेती करते हैं और परिवार की जिम्मेदारी संभालते हैं. ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अंजनी ने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखी. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आरएएस जैसी परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल कर उदाहरण पेश किया.
अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अंजनी कुमार अपने पिता को देते हैं. उनका कहना है कि पिता के संस्कार और आदर्श उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं. पिता ने हमेशा उन्हें सिखाया कि जीवन में ईमानदारी, सादगी और मेहनत को अपनाओ. उन्हीं मूल्यों पर चलते हुए अंजनी ने अपनी सफलता की यह ऊंचाई हासिल की है.
अंजनी बताते हैं कि उनके पिता ने कभी हार न मानने का संस्कार दिया. जब भी किसी कठिनाई का सामना हुआ, पिता के शब्द प्रेरणा बने. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. आरएएस परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और लगातार परिश्रम से यह उपलब्धि प्राप्त की.
अंजनी कुमार का मानना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और अनुशासन उनकी तैयारी की कुंजी रहे. उन्होंने पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखी और समय-समय पर खुद का मूल्यांकन करते रहे. अंजनी कहते हैं कि असफलताओं से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे सीखकर आगे बढ़ना ही सफलता का मूलमंत्र है.
अंजनी की माता राजकंवर गृहिणी हैं, जिन्होंने पूरे परिवार को संभालते हुए बेटों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. वहीं, उनके बड़े भाई पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर हैं. परिवार के सभी सदस्यों ने अंजनी को हर कदम पर सहयोग और उत्साह दिया. माता-पिता के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग ने उनकी राह को आसान बनाया. अंजनी की 7वीं रैंक हासिल करने की खबर से उनके गांव टहल सहित पूरे नागौर नगौर जिले में हर्ष का माहौल है. घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. परिजन और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. अंजनी के पिता चतुर्भुज लखावत गर्व से कहते हैं कि बेटे ने मेहनत और ईमानदारी से परिवार का नाम रोशन किया.
First Published :
October 16, 2025, 22:25 IST
homerajasthan
नागौर के लाल ने कर दिया कमाल, RAS परीक्षा में प्राप्त की 7वीं रैंक! जानें…