आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 : परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र, इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 की तैयारी पूरी कर ली है. इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 17 जुलाई से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. राजस्थान में खाली पड़े कुल 905 सरकारी पदों के लिए ये परीक्षा ली जाएगी. इसमें इस बार कुल 19 हजार 394 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
आरएएस मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को होगी. इसके लिए अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पारी में होगी. इसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है.
1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचेंसभी परीक्षार्थियों को आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट यानि एक घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म दिनांक डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.
-एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.
ये सर्टिफिकेट हैं जरूरीपरीक्षार्थी को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा. यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो वाला पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन और लेटेस्ट फोटो हो वह लाना होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही लगी होनी चाहिए, स्पष्ट मूल फोटो वाला पहचान-पत्र नहीं होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Tags: Jaipur latest news today, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 20:51 IST