RAS Pre Exam 2021# Model Answer Ket – RAS Pre Exam 2021: मॉडल आंसर की जारी

RAS Pre Exam 2021-राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मॉडल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर बुधवार को जारी कर दी है। अभ्यर्थी 8 नवंबर से आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

8 से 10 नवंबर 2021 को रात 12 बजे तक आपत्ति करवा सकेंगे दर्ज
ऑनलाइन दर्ज करवानी होगी आपत्ति
जयपुर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मॉडल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर बुधवार को जारी कर दी है। अभ्यर्थी 8 नवंबर से आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आयोग ने परीक्षा आयोजन के 7 दिन में ही यह उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इस मॉडल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 8 से 10 नवंबर 2021 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता हैं। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट की जाएंगी। इस परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करनी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए सेवा शुल्क अतिरिक्त निर्धारित किया गया है।