Panchkarma: कैंसर रोगियों के लिए कारगर है पंचकर्म, तीन महीने में दिखेगा असर; एक्सपर्ट से जानें पूरी प्रक्रिया

बुरहानपुरः देश-विदेश में कैंसर बीमारी के पेशेंट दिन पर दिन पढ़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अब पंचकर्म के माध्यम से भी आप उपचार करवा सकते हैं. खड़कोद में स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के नेचुरल थेरेपी के एक्सपर्ट डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने दो क्रियाएं बताई है. उसके माध्यम से आपका यहां पर उपचार हो सकता है. जिससे आपको भी आराम मिल सकता है.
लोकल 18 की टीम को नेचुरल थेरेपी के एक्सपर्ट डॉक्टर अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े दीपांकर अत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर में कैंसर बीमारी सबसे अधिक है. जिले में भी इस मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. हमारे यहां पर भी दो से तीन मरिज जानकारी लेने के लिए आते हैं. हमारे द्वारा उन्हें पंचकर्म के माध्यम से जो दो क्रिया होती है वह करने की सलाह दी जाती है. यदि आप भी कैंसर से पीड़ित है तो आप रक्त मोशन और विरेचन पंचकर्म क्रिया दो क्रिया कर कर स्वस्थ रह सकते हैं. सप्ताह में आपको एक दिन करना है. 3 महीने तक कंटिन्यू करते हैं तो आपको आराम मिलना शुरू हो जाएगा.
बुरहानपुर जिले में नहीं है कैंसर का कोई डॉक्टरबुरहानपुर जिले के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि बुरहानपुर जिले में कैंसर का कोई हॉस्पिटल नहीं है. यहां पर यदि कैंसर का कोई मरीज होता है तो उसे इंदौर या जलगांव या मुंबई और कहीं महानगरों में पहुंचकर उपचार करवाना पड़ता है. वहां पर भी सरकार की ओर से कुछ कैंसर हॉस्पिटल की मुहिम शुरू की जाए ताकि मरीजों को आसानी हो और उनका उपचार निशुल्क हो जाए. इसलिए लोगों ने भी जिला प्रशासन से मांग की है.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 12:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.