RAS Pre Exam Year 2013- Rajivika Manager arrested in paper leak case | आरएएस प्री परीक्षा वर्ष 2013- पेपर लीक प्रकरण में राजीविका प्रबंधक गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 10:05:26 pm
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को आरएएस प्री 2013 में हुए पेपर लीक मामले में वांटेड चल रहे आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह सहरिया (43) गंगापुर सिटी का रहने वाला हैं।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को आरएएस प्री 2013 में हुए पेपर लीक मामले में वांटेड चल रहे आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह सहरिया (43) गंगापुर सिटी का रहने वाला हैं। आरोपी वर्तमान में परियोजना प्रबंधक राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) सवाई माधोपुर के पद पर लगा हुआ है।
एसआईटी प्रभारी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत सिंह ने आरएएस प्री 2013 में परीक्षा से पहले सरगना अमृतलाल मीणा से जगतपुरा में पेपर लिया था। पेपर लेने के बाद आरोपी अजीत सिंह सभी प्रश्नों के उत्तर यादकर परीक्षा देने गया था। लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई। एडीजी सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 वाली परीक्षा रद्द होने के बाद दुबारा आरएएस परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में आरोपी अलायड सर्विस में चयन हो गया। इस प्रकरण में एसओजी द्वारा अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
एसआईटी 12 दिन में 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।