Health
घर में पड़ा है पुराना देसी घी? ऐसे करें सेवन,बलगम निकाल देगा बाहर

Benefits of Old Desi Ghee: देसी घी भारतीय परंपरा में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. खासकर आयुर्वेद और पाक कला में इसका खूब बोलबाला है. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य के प्रति सचेत युवाओं के लिए खाद्य सामग्री में यह बेहद अहम वस्तुओं में से एक होता है. इसके सार्थकता को लेकर युवाओं में बड़ा कंफ्यूजन है, जैसे जितना पुराना देसी घी, उतना ज्यादा फायदेमंद. आइये जानते हैं इसके फायदे.