RAS Topper 2023: किसान के बेटे ने लहराया परचम, लैब असिस्टेंट से बने अधिकारी, जानें टॉपर कुशल की सफलता की कहानी

Last Updated:October 16, 2025, 09:13 IST
RAS Topper Success Story: RPSC ने RAS 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के कुशल चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. साधारण किसान परिवार से आने वाले कुशल ने सेल्फ स्टडी और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया.
ख़बरें फटाफट
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2023 का फाइनल परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है. इसमें अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के कुशल चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. साधारण किसान परिवार से आने वाले कुशल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है. जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिवार में जश्न का माहौल है.
कुशल ने लोकल 18 को बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था और उन्होंने पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के जरिए की थी. बिना किसी कोचिंग या महंगे संसाधनों के, उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया. वह वर्तमान में राजकीय विद्यालय तबीजी में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. कुशल ने आगे बताया कि वह स्कूल में व स्कूल के बाद जब भी फ्री रहते थे, तो उस समय में अपनी पढ़ाई करते थे. उनका मानना है कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.
पिता करते हैं खेती-बाड़ी
टॉपर कुशल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. कुशल बताते हैं कि परिवार ने आर्थिक सीमाओं के बावजूद हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. उनके पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां ने हर परिस्थिति में उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
बहन के घर पर रहकर की तैयारी
कुशाल ने आगे बताया कि वह 2020 से अपनी बहन इंदिरा के घर रहकर तैयारी कर रहे थे जो कि अभी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास है. पहले प्रयास में वह सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. परिवार और विद्यालय के शिक्षकों एवं दोस्तों ने उन्हें मोटिवेट किया. इसके बाद वापस पढ़ाई शुरू की और सेल्फ स्टडी में आरपीएससी के नोट्स से इस बार सफलता हासिल की है.
युवाओं को दिया यह संदेश
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि यदि कोई विद्यार्थी सही दिशा में, सच्ची नीयत से मेहनत करे तो किसी भी परीक्षा में सफलता पाना असंभव नहीं. उन्होंने युवाओं से कहा कि हमेशा सेल्फ स्टडी पर फोकस करें और ऑथेंटिक व भरोसेमंद स्रोतों से ही पढ़ाई करें.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 08:19 IST
homejobs
बहन के घर रहकर की पढ़ाई, दूसरे प्रयास में मिली सफलता, जानें टॉपर कुशल की कहानी