Rajasthan

RAS Topper 2023: नौकरी, परिवार और पढ़ाई! RAS में राशि कुमावत ने ऐसे हासिल की 6th रैंक, जानें सफलता का मूलमंत्र

Last Updated:October 16, 2025, 11:12 IST

RAS Topper Success Story: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को RAS मुख्य परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम जारी किया. जयपुर की राशि कुमावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6वीं रैंक हासिल की है. वे वर्तमान में सूचना सहायक के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने बिना कोचिंग, केवल सेल्फ-स्टडी से यह सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि एक साल की बेटी की जिम्मेदारी और नौकरी के बावजूद उन्होंने दिन-रात मेहनत की और आखिरकार RAS में सफलता पाई.

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को RAS मुख्य परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे बाद से सफल अभ्यर्थियों के घरों में जश्न का माहौल है. RPSC की ओर से 972 नए प्रशासनिक अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें खासतौर पर टॉप-10 अभ्यर्थियों में जयपुर की राशि कुमावत ने 6th रैंक हासिल की. लोकल 18 ने जयपुर की राशि कुमावत के घर पहुंचकर उनसे उनकी इस बड़ी सफलता को लेकर बात की तो वह बताती हैं कि वह जयपुर में सूचना सहायक के रूप में लेबर डिपार्टमेंट में कार्यरत रहती हैं. उन्हें RAS एग्जाम की तैयारी की जिसमें उन्होंने दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली.

2021 में पहली बार राशि ने RAS एग्जाम दिया था लेकिन उनका प्री नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने लगातार तीन साल सेल्फ-स्टडी करते हुए पढ़ाई की. राशि बताती हैं कि ऑफिस के बाद सुबह-शाम जितना भी समय मिला उन्होंने उस समय घर पर रहते हुए बिना कोचिंग लगातार तैयारी की, जिससे उन्होंने इस एग्जाम में सफलता हासिल की. राशि कुमावत जयपुर के टोंक फाटक इलाके में रहती हैं. राशि के पति महेश कुमावत आरजेएस हैं. बचपन से ही राशि पढ़ाई में होनहार स्टूडेंट रही हैं. राशि ने 10वीं कक्षा में 96.4% और बारहवीं में 92.8% अंक हासिल किए और टॉपर रही.

1 साल की बेटी को गोद में रखकर की तैयारी

राशि कुमावत बताती हैं कि सूचना सहायक बनने के बाद भी उन्होंने बिना कोचिंग के तैयारी करते हुए लगातार मेहनत की. तैयारी के दौरान सिर्फ उन्होंने टेस्ट सीरीज और नोट्स पढ़ते हुए तैयारी की. राशि बताती हैं जब उन्होंने 2021 के बाद मन लगाकर तैयारी शुरू की तो उनकी बेटी एक साल की थी जिसे संभालते हुए तैयारी करना सबसे कठिन समय रहा, क्योंकि छोटी बच्ची को संभालते और घर का काम करते हुए तैयारी करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन उन्होंने इन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आखिरकार सफलता हासिल की. राशि का कहना है अब उन्हें जिस भी विभाग में पोस्टिंग मिलेगी वह पूरी सेवा के साथ काम करेंगी. राशि ने इस एग्जाम की सफलता का श्रेय अपने परिवार और भगवान को देती है. आपको बता दें राशि कुमावत ने 12वीं के बाद जयपुर MNTI में एडमिशन लिया और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में वह गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं.

राजस्थान के इन स्टूडेंट्स ने भी लहराया परचम

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS परीक्षा-2023 के फाइनल रिजल्ट में अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले कुशल चौधरी ने RAS-2023 में टॉप किया है. टॉप-3 कैंडिडेट्स अजमेर जिले के ही तीन कैंडिडेट्स ने बाजी मारी. वहीं जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में जगह बनाई है. अगर बात करें टॉप-10 अभ्यर्थियों की तो टॉप-10 में अजमेर के कुशल चौधरी, अंकिता पाराशर, परमेश्वर चौधरी, झुंझुनूं के रंजन शर्मा, नागौर के विक्रम सिंह खीड़िया, अंजनी कुमार और कमला चौधरी, जयपुर की राशि कुमावत और बीकानेर के विकास सियाग ने टॉप-10 में रैंक हासिल की. RAS भर्ती 2023 के लिए 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल रहे 19 हजार 355 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था और इसमें 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. हालांकि इस भर्ती के फाइनल रिजल्ट में 2 अभ्यर्थियों के रिजल्ट को शील्ड कवर रखा गया है. वहीं 20 का रिजल्ट कैंसिल किया गया जबकि 3 का प्रशासनिक कारणों से होल्ड किया गया है.
deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

October 16, 2025, 11:12 IST

homejobs

नौकरी, परिवार और पढ़ाई! RAS में राशि कुमावत ने ऐसे हासिल की 6th रैंक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj