RAS Topper 2023 : कभी परिवार से दूर रहकर रोई थी याशिका, आज RAS अफसर बनकर चमकी किस्मत

Last Updated:October 16, 2025, 11:41 IST
RAS Topper Success Story : राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट पाली के लिए खुशखबरी लेकर आया है. रानी की याशिका कच्छवाह ने 105वीं रैंक हासिल कर संघर्ष की मिसाल पेश की. दो साल तक परिवार से दूर रहकर पढ़ाई करने वाली याशिका के साथ हेमंत और चेतन सीरवी ने भी सफलता की नई कहानी लिखी.
ख़बरें फटाफट
पाली : जीवन में कामयाबी चाहिए तो संघर्ष से बड़ा कोई विकल्प नहीं होता और उस संघर्ष के पीछे कितने अंधेरे होते हैं वह सिर्फ वही जानता है जिसने कुछ कर गुजरने की ठान ली हो. ऐसी ही संघर्ष की तस्वीर तब देखने को मिली जब राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए आरएएस परीक्षा-2023 के फाइनल रिजल्ट में. वैसे तो पाली जिले के कई युवाओें का सलेक्शन हुआ मगर बात उस पाली की बेटी की करें जिसका नाम है याशिका जिन्होंने आरएएस में 105वीं रैंक हासिल की है. याशिका के जीवन के संघर्ष की कहानी भी कुछ ऐसी ही है कि उसने आरएएस बनने के लिए दो साल तक खुद को घर और परिवार से दूर रखा. मगर जब रिजल्ट आया तो परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें पाली जिले के रानी की रहने वाली याशिका कच्छवाह को RAS में 105वीं रैंक मिली है. सोजत के मेलावास गांव निवासी हेमंत सीरवी को 165वीं, और दुदोड़ निवासी लेबर इंस्पेक्टर चेतन सीरवी को 236 वीं रैंक मिली.
याशिका दो साल तक परिवार से रहीं दूर 105वीं रैंक प्राप्त करने वाली याशिका कच्छवाह पाली के रानी की रहने वाली हैं. उनके पिता वीरेंद्र सिंह उर्फ विपिन कच्छवाह पेट्रोल पंप, रानी में संचालित करते हैं. दादा उम्मेद सिंह कच्छवाह रानी नगरपालिका के दो बार चेयरमेन रहे. याशिका आरएएस बनने के लिए दो साल तक घर से दूर रहीं. इनके सिलेक्शन की जानकारी मिलने पर परिवार ओर परिचितों ने बधाई दी और मुंह मीठा करवाया. याशिका ने 10वीं तक की पढ़ाई रानी के विद्यावाड़ी में पूरी की. फिर आगे की पढ़ाई के लिए जोधपुर के सूरसागर में रहने वाले अपने अंकल रमेश कच्छवाहा के यहां रही. वहां उन्होंने लाचू कॉलेज से बीएससी की.
हेमंत सीवरवी को मिली 165वीं रैंकपाली जिले के सोजत एरिया के मेलावास गांव के हेमंत सीरवी को 165वीं रैक मिली. इसकी जानकारी मिलने पर उनके परिवार में खुशी छा गई. परिवार ओर परिचितों ने उनका मुंह मीठा करवा कर बधाई दी. वहीं परिवार के चेहरे पर खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती थी.
लेबर इंस्पेक्टर रहते हुए हुआ सीरवी का सलेक्शन चेतन सीरवी के संघर्ष की बात करें तो उन्होंने पाली के श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर रहते हुए पढाई की. चेतन सीरवी को 236वीं रैंक मिली. उनके पिता ढलाराम मारवाड़ जंक्शन में स्टाम्प वेंडर हैं और मां शांति देवी हाउस वाइफ हैं. 2013 में पाली के बांगड़ कॉलेज से उन्होंने बीए किया. फिर MA किया. साल 2020 में दीपिका से उनकी शादी हुई. जुलाई 2024 में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर उनका चयन हुआ. नौकरी और परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने ras बनने का अपना सपना पूरा किया.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
First Published :
October 16, 2025, 11:41 IST
homerajasthan
RAS Topper 2023 : दो साल घर से दूर रही पाली की बेटी, अब बनी RAS अफसर