RAS Topper Success Story: किसान पिता का बेटा बना अफसर… विकास की मेहनत ने रच दिया इतिहास, दूसरे चांस में किया टॉप!

Last Updated:October 15, 2025, 23:29 IST
RAS Topper 2023: RPSC RAS परीक्षा 2023 में बीकानेर के विकास सियाग ने दसवां स्थान हासिल किया. शिक्षा विभाग में कार्यरत विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है.
ख़बरें फटाफट
कोलायत तहसील का विकास सियाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दसवां स्थान हासिल किया
बीकानेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परिणाम में बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के विकास सियाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दसवां स्थान हासिल किया है. उनके इस सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
विकास सियाग के परिवार में तीन भाई हैं. इनमें से एक भाई शिक्षा विभाग में कार्यरत है, वहीं विकास भी वर्तमान में शिक्षा विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं. वह अभी रणजीतपुरा के एक विद्यालय में सेवा दे रहे हैं. विकास के पिता किसान हैं और माता गृहिणी हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी वह आरएएस परीक्षा दे चुके थे. उस समय उनके अच्छे अंक आए थे, लेकिन चयन नहीं हो सका था. इसके बाद उन्होंने 2023 में पुनः परीक्षा दी और इस बार अपनी मेहनत के दम पर टॉप-10 में जगह बनाई. विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की प्रेरणा और आशीर्वाद को दिया है.कोलायत से जोधपुर तक का सफर और निरंतर तैयारी
विकास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोलायत से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए जोधपुर चले गए. उन्हें शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा थी. इसी सोच के साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की. वे रोजाना पांच से छह घंटे अध्ययन करते थे. एलडीसी में चयनित होने के बाद भी उन्होंने आरएएस का सपना नहीं छोड़ा. स्कूल की ड्यूटी पूरी करने के बाद वह घर पर बैठकर रोजाना तैयारी में जुट जाते थे.
जुनून और दृढ़संकल्प से मिली सफलताविकास सियाग ने कहा कि अगर व्यक्ति में जुनून और दृढ़संकल्प हो तो किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, निरंतर प्रयास करने वाले को सफलता जरूर मिलती है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 23:29 IST
homerajasthan
किसान के बेटे ने रचा इतिहास… दूसरे चांस में बना टॉपर, हासिल किया 10th रैंक!