| RAS Transfer List | Rajasthan Tehsildar Promotion List |

Last Updated:December 05, 2025, 22:15 IST
Rajasthan RAS Transfer List : राजस्थान सरकार ने 18 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत कर RAS कैडर में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी, जिससे जिलों के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव आया है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (फाइल फोटो)
Rajasthan RAS Transfer List: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए 18 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. ये सभी अधिकारी तहसीलदार सेवा से पदोन्नत होकर हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) कैडर में शामिल किए गए हैं. पदोन्नति के बाद पहली बार इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए सरकार ने अलग-अलग जिलों और विभागों में उनकी पोस्टिंग तय की है. आदेश जारी होते ही प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में इन बदलावों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
कार्मिक विभाग के मुताबिक, इन 18 अधिकारियों को आरएएस कैडर में पदोन्नति दिए जाने के बाद उन्हें उनकी योग्यता और अनुभव के अनुरूप विभिन्न पदों पर तैनात किया जा रहा है. विभाग का कहना है कि तहसीलदार सेवा में रहते हुए इन अधिकारियों ने राजस्व विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब प्रशासनिक सेवा में प्रवेश के बाद उनकी जिम्मेदारियाँ और अधिक व्यापक होंगी.
पदोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ, जिलों में प्रशासनिक बदलावआदेश के अनुसार, सभी 18 पदोन्नत अधिकारी अब विभिन्न जिलों के प्रशासनिक ढांचे में नई जिम्मेदारियों के साथ कार्यभार ग्रहण करेंगे. कई अधिकारियों को उपखंड अधिकारी, सहायक कलक्टर, उपायुक्त जैसे प्रशासनिक दायित्वों वाले पदों पर तैनात किया गया है. पदस्थापन सूची के अनुसार कुछ को ग्रामीण प्रशासन में तैनात किया गया है, जबकि कुछ अधिकारियों को शहरी निकायों और विभागीय कार्यालयों में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं. इससे कई जिलों के प्रशासन में सीधा असर देखने को मिलेगा.
तहसीलदार सेवा से RAS कैडर में पहुँचे अधिकारी- अनुभव होगा प्रदेश के कामराजस्थान प्रशासनिक सेवा में शामिल होना इन अधिकारियों के करियर का महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है. तहसीलदार सेवा से ऊपर उठकर RAS में आने वाले ये अधिकारी जमीन से जुड़े प्रशासनिक अनुभव के साथ नए पदों पर अपनी भूमिका निभाएँगे. विभाग को उम्मीद है कि ये अधिकारी राजस्व, कानून-व्यवस्था, सामाजिक योजनाओं और विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में बेहतर योगदान देंगे.
कार्मिक विभाग का आदेश जारी, प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जाकार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों की भूमिका केवल बदलने भर से नहीं, बल्कि प्रदेश में सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रशासनिक जानकारों का मानना है कि तहसील स्तर से काम करने का अनुभव रखने वाले अधिकारी जब RAS कैडर में आते हैं, तो यह जिला प्रशासन के लिए सकारात्मक साबित होता है. वे न केवल राजस्व और भूमि से जुड़े मामलों में दक्ष होते हैं, बल्कि ग्रामीण स्तर की समस्याओं को भी बेहतर समझते हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 22:15 IST
homerajasthan
देर रात सरकार का बड़ा आदेश! तहसीलदार से RAS बने 18 अधिकारी, यहां देखें लिस्ट



