Rasbhari Benefits: Superfruit for Immunity and Diabetes

Last Updated:October 25, 2025, 09:57 IST
Health Tips: सर्दियों का छोटा और स्वादिष्ट फल रसभरी अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. यह विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, जो इम्यून सिस्टम मजबूत करता है. रसभरी ब्लड शुगर नियंत्रित करता है, इसलिए यह मधुमेह रोगियों के लिए भी लाभकारी है. इसके अलावा, यह हृदय, लीवर और त्वचा के स्वास्थ्य को भी बढ़ाता है.
ख़बरें फटाफट
रसभरी: स्वाद और औषधीय गुणों से भरपूर सर्दियों का सुपर फल.
नागौर. सर्दियों के मौसम में मिलने वाला छोटा, सुनहरा और रसदार फल रसभरी (Cape Gooseberry/Physalis) अपने अनोखे स्वाद और औषधीय गुणों के कारण प्रसिद्ध है. यह स्थानीय फल छोटे टमाटर जैसा होता है, जिसके ऊपर एक पतली झिल्लीनुमा परत (Husk) होती है और अंदर का फल पीले या नारंगी रंग का होता है. यह फल स्वाद में हल्का खट्टा-मीठा होता है, लेकिन गुणों में बेहद लाभकारी. विडंबना यह है कि गांवों में इसे अक्सर एक खरपतवार (Weed) समझा जाता है, जबकि आयुर्वेद और पोषण विशेषज्ञ इसे स्वास्थ्य का खजाना मानते हैं.
आयुर्वेदिक डॉक्टर महेश शर्मा के अनुसार, रसभरी में विटामिन C, बीटा-कैरोटीन, फ्लेवोनॉयड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी तत्व शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सर्दियों में जब संक्रमण और सर्दी-जुकाम तेजी से फैलते हैं, तब रसभरी का नियमित सेवन शरीर को रोगों से बचाता है.
ब्लड शुगर और मधुमेहरसभरी के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक है ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने की क्षमता. इसलिए यह मधुमेह (Diabetes) रोगियों के लिए भी एक रामबाण फल माना गया है. इसके पत्तों और फलों का अर्क (Extract) शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.
हृदय, लीवर और त्वचा के लिए फायदेमंदरसभरी केवल इम्यूनिटी या ब्लड शुगर तक ही सीमित नहीं है. यह लीवर और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को स्वस्थ रखने में भी सहायक है. इसके रस के नियमित सेवन से त्वचा पर झुर्रियां और दाग-धब्बे कम होते हैं, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है. डॉ. महेश शर्मा के अनुसार, नियमित सेवन से रक्त शुद्धि, हृदय स्वास्थ्य और पाचन क्रिया में सुधार होता है.
उपयोग के तरीकेरसभरी का उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है: इसे सीधे फल के रूप में खाएं; इसका जूस, जैम, सलाद और मिठाइयों में इस्तेमाल करें. इसके अलावा, सूखी रसभरी हर्बल चाय और औषधियों में भी उपयोगी होती है. स्वाद और औषधीय गुणों के कारण रसभरी सर्दियों में एक आदर्श फल है, जिसे हर व्यक्ति को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 09:57 IST
homelifestyle
सर्दियों में मिलने वाला सुपर फल जो आपके ब्लड शुगर और इम्यूनिटी…



