रवीना टंडन की बेटी राशा का डेब्यू: तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा करीबी दोस्त

Last Updated:March 24, 2025, 09:20 IST
Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आज़ाद’ से डेब्यू किया. राशा थडानी की 35 साल की एक्ट्रेस के साथ दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. राशा कई मौकों पर बॉलीवुड के एक एक्स क…और पढ़ें
राशा थडानी ने ‘आजाद’ से एक्टिंग डेब्यू किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rashathadani)
हाइलाइट्स
राशा थडानी ने फिल्म ‘आज़ाद’ से डेब्यू किया.राशा की तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा से दोस्ती है.राशा की डेब्यू फिल्म ‘आज़ाद’ 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई.
नई दिल्ली. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने ‘आजाद’ से एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही राशा टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. इन दिनों तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के साथ उनकी दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. राशा की तमन्ना और विजय वर्मा के साथ कमाल की बॉन्डिंग है. स्टारकिड के बर्थडे पर ये कपल एक साथ नजर आया था और हाल ही में तीनों ने होली भी साथ में ही मनाई थी.
हाल ही में ‘आजाद’ फेम एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को बताया कि तमन्ना के साथ उनकी मुलाकात कैसे हुई और उनकी दोस्ती की शुरुआत कहां से हुई. 20 साल की राशा कहती हैं कि तमन्ना से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया, ‘यह वास्तव में एक बहुत ही मजेदार कहानी है. हम किसी के बर्थडे पार्टी में थे और वहां एक लाइव सिंगर परफॉर्म कर रहा था. मैं स्टेज के पास उसके गानों पर डांस कर रही थी और तमन्ना भी वहां डांस कर रही थीं. हमने एक-दूसरे को देखा और बस साथ में डास करना शुरू कर दिया और बस इतना ही काफी था’.
तमन्ना भाटिया और राशा थडानी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा के साथ है कमाल की बॉन्डिंगस्टारकिड कहती हैं कि फिलहाल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ही इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी लोगों में शामिल हैं. वो दोनों उनके लिए गॉड पेरेंट्स की तरह हैं. रवीना टंडन की बेटी आगे कहती हैं कि वो बहुत जल्दी ही तमन्ना और विजय से जुड़ गईं और उन्हें नहीं पता कि इंडस्ट्री में उनका उन लोगों के बिना क्या होता.
वीडियो