Rashid Khan married for second time picture goes viral: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान की एक महिला के साथ तस्वीर वायरल हो रही है.

Last Updated:November 12, 2025, 05:31 IST
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ राशिद की तस्वीर वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर के बाद राशिद ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट कर सच्चाई को बताया है. राशिद ने इसी साल अगस्त में शादी रचाई थी.
राशिद खान की एक महिला के साथ तस्वीर वायरल
नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी राशिद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. राशिद खान को लेकर यह कहा जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. दरअसल राशिद खान की एक महिला के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर बढ़ते बवाल के बीच राशिद खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सफाई दी और साथ में बैठी महिला को अपनी पत्नी बताया.
राशिद की ये तस्वीर नीदरलैंड की है, जहां वह एक चैरिटी इवेंट के लॉन्च कार्यक्रम में गए थे. इसी इवेंट में राशिद के साथ एक खूबसूरत महिला भी दिखी. जैसे ही राशिद खान की ये तस्वीर सामने आई तरह-तरह की बाते होने लगी. ऐसे में राशिद ने खुद ही दुनिया को बताया कि वह उनकी पत्नी है. हालांकि, कनफ्यूजन ये है कि क्या ये उनकी दूसरी वाइफ है.
राशिद के सोशल मीडिया पोस्ट से कनफ्यूजन
दरअसल राशिद खान ने अपनी वायरल तस्वीर को लेकर जो सफाई दी उसी के कारण कनफ्यूज बढ़ गया है. अपने पोस्ट में राशिद खान ने लिखा, ” 2 अगस्त 2025 को मैंने अपनी लाइफ में एक नई शुरुआत की. मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी. मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी इवेंट में लेकर गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें बना रहे हैं. हालांकि, सच्चाई ये है कि वो मेरी पत्नी हैं और ये छिपाने जैसी कोई खबर नहीं है.”
View this post on Instagram
राशिद अपने पोस्ट में अपनी शादी की तारीख 2 अगस्त 2025 बताई है, लेकिन उनकी शादी पिछले साल 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों से शादी हुई थी. राशिद के साथ-साथ उनके तीन भाइयों ने भी निकाह किया था. राशिद की शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर भी शरीक हुए थे. राशिद ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की थी. सिर्फ इतना ही नहीं, काबुल में आयोजित हुए इस निकाह समारोह की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. इसी वजह से ये कहा जा रहा है कि क्या राशिद खान ने दूसरी शादी कर ली है.
View this post on Instagram
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 05:31 IST
homecricket
क्या राशिद खान ने की दूसरी शादी? वायरल हुई बेगम की तस्वीर तो बतानी पड़ी सच्चाई



