| Rashifal | – हिंदी

Last Updated:December 19, 2025, 00:02 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 19 December 2025: तुला राशि के जातकों को आज सलाह है कि आज किसी को भी पैसा उधार न दें और न ही किसी तरह का बड़ा निवेश करें. शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी या बिजनेस से जुड़ा कोई भी फैसला आज टालना ही बेहतर रहेगा. यह दिन “होल्ड” करने का है, न कि जोखिम उठाने का. शाम के बाद स्थितियां थोड़ी संभलती नजर आएंगी.
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. तुला राशि के जातकों के लिए 19 दिसंबर यानी आज का दिन थोड़ा संवेदनशील रह सकता है. आज चंद्रमा आपके दूसरे भाव यानी वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं. इसके साथ ही अमावस्या का प्रभाव भी शुरू हो चुका है, जिससे चंद्रमा की स्थिति कुछ कमजोर मानी जा रही है. इसका असर सीधे आपके मन, मूड और भावनाओं पर पड़ सकता है. दिन की शुरुआत में आप बिना किसी ठोस कारण के उदास, बेचैन या चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने विचारों पर नियंत्रण रखें और नकारात्मक सोच को हावी न होने दें.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिषी हिमांशु दाधीच के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने का है. धन को लेकर मन में असुरक्षा या डर बना रह सकता है. आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि खर्च जरूरत से ज्यादा हो रहे हैं और आमदनी कम पड़ रही है. आज किसी को भी पैसा उधार न दें और न ही किसी तरह का बड़ा निवेश करें. शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी या बिजनेस से जुड़ा कोई भी फैसला आज टालना ही बेहतर रहेगा. यह दिन होल्ड करने का है, न कि जोखिम उठाने का. शाम के बाद स्थितियां धीरे-धीरे संभलती नजर आएंगी.
प्रेम संबंधों के लिहाज से कैसा रहेगा दिनप्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन थोड़ा नाजुक रह सकता है. आपका लव पार्टनर आपसे किसी बात की उम्मीद या डिमांड कर सकता है, या फिर आपकी कही हुई किसी बात को गलत समझ सकता है. ऐसे में अहंकार को बीच में न आने दें. छोटी सी बात भी बड़ा विवाद बन सकती है. शादीशुदा जातकों को भी जीवनसाथी के साथ बातचीत में संयम रखना होगा. शांत रहकर संवाद करेंगे तो रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी.
परिवार और मानसिक स्थिति
परिवार के माहौल को शांत बनाए रखने की जिम्मेदारी आज आपके कंधों पर ही रहेगी. घर के किसी सदस्य का व्यवहार आपको परेशान कर सकता है, लेकिन समझदारी और धैर्य से काम लेना जरूरी होगा. अच्छी बात यह है कि आज शुक्रवार है, जो तुला राशि का शुभ दिन माना जाता है. जैसे-जैसे शाम होगी, वैसे-वैसे मानसिक तनाव कम होगा और मन हल्का महसूस होगा.
तुला राशि के लिए आज का उपायआज शुक्रवार और अमावस्या दोनों का संयोग है, इसलिए माता लक्ष्मी की उपासना विशेष फलदायी मानी जाती है. शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही किसी छोटी कन्या को या मंदिर में सफेद मिठाई जैसे खीर या बर्फी का दान करें. इस उपाय से मन को शांति मिलेगी और धन का प्रवाह बना रहेगा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 19, 2025, 00:02 IST
homeastro
तुला राशिफल: पैसों के मामले में बरतें सावधानी, मन रहेगा अशांत,करें ये खास उपाय
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



