| Rashifal | – हिंदी

Last Updated:January 09, 2026, 00:04 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 9 January 2026 : आज का दिन खर्च, विलासिता और सुख-सुविधाओं पर केंद्रित रहने वाला है. आज चंद्रमा आपकी राशि से बारहवें भाव कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. बारहवां भाव व्यय, खर्च और विदेश से जुड़े मामलों का संकेत देता है. अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच के अनुसार चंद्रमा के बारहवें भाव में होने से आज अचानक कुछ अनावश्यक खर्च सामने आ सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. तुला राशि वालों के लिए 9 जनवरी यानी आज का दिन खर्च, विलासिता और सुख-सुविधाओं पर केंद्रित रहने वाला है. आज चंद्रमा आपकी राशि से बारहवें भाव कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. बारहवां भाव व्यय, खर्च और विदेश से जुड़े मामलों का संकेत देता है. वहीं आज शुक्रवार है, जो आपकी राशि के स्वामी शुक्र का दिन माना जाता है.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच के अनुसार चंद्रमा के बारहवें भाव में होने से आज अचानक कुछ अनावश्यक खर्च सामने आ सकते हैं. हालांकि शुक्र का दिन होने के कारण ये खर्च अधिकतर सुख-सुविधाओं, फैशन, लग्ज़री या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर हो सकते हैं. आज खर्च तो होगा, लेकिन उससे संतुष्टि भी मिलेगी.
योजना किसी से मत बतानाअगर आप इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, मल्टीनेशनल कंपनी, ऑनलाइन बिज़नेस या विदेश से जुड़े किसी भी काम में हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी मुनाफ़े वाला साबित हो सकता है. आज किए गए प्रयास अच्छे आर्थिक परिणाम दे सकते हैं. आज कार्यस्थल पर अपनी योजनाओं को गोपनीय रखना बेहद जरूरी है. बारहवां भाव गुप्त शत्रुओं का भी संकेत देता है, इसलिए अपनी रणनीति या अगला कदम सभी के सामने जाहिर करने से बचें.
अपने प्यार के साथ बाहर घूमने जाएंलव लाइफ के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहेगा. बारहवां भाव शय्या-सुख और निजी रिश्तों से जुड़ा होता है. आज पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव, कैंडल लाइट डिनर या किसी एकांत जगह पर समय बिताने का प्लान बन सकता है. भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्तर पर नज़दीकियां बढ़ेंगी.
तुला राशि के लिए आज का महाउपायआज शुक्रवार है और चंद्रमा बारहवें भाव में हैं, इसलिए धन के प्रवाह को संतुलित रखने के लिए आज शाम माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और यदि संभव हो तो किसी छोटी कन्या को सफेद मिठाई दान करें.इसके अलावा घर से निकलते समय थोड़ा सा इत्र या परफ्यूम जरूर लगाएं. यह उपाय आपके शुक्र ग्रह को मजबूत करेगा और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाएगा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 00:04 IST
homeastro
तुला वालों पर शुक्र मेहरबान, परेशान हों तो करें ये उपाय, जानें कैसा रहेगा दिन!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



