rashmi desai is the mother of a daughter the actress told the truth | एक बेटी की मां हैं रश्मि देसाई ? ऐसे खुली एक्ट्रेस की पोल !
नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2023 04:09:06 pm
Rashami Desai: टीवी की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज सोशल मीडिया पर अपने फैशन से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। ये अक्सर सोशल के जरिए फैंस से संवाद करती रहती हैं। हाल ही में रश्मि ने लाइव सेशन रखा था।
rashmi desai
Rashami Desai: रश्मि देसाई मनोरंजन जगत की एक जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने सभी पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है। रश्मि जब भी टीवी पर आती हैं तो दर्शक नजरें नहीं हटा पाते हैं। ‘उतरन’ में तपस्या का किरदार निभाकर मशहूर हुईं रश्मि देसाई छोटे पर्दे से दूर जरूर हैं, लेकिन अपनी अदाओं से वह आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। ये सोशल मीडिया पर अक्सर हॉट तस्वीरें करती रहती हैं। साथ ही इंस्टा के जरिए संवाद करती रहती हैं। हाल ही में रश्मि ने लाइव सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।