Entertainment
मेटेलिक ग्रे साड़ी में रश्मि देसाई ने ढाया कहर, पोज देख नहीं हटेंगी नजरें – हिंदी

July 28, 2024, 18:33 ISTentertainment NEWS18HINDI
टीवी इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. लेकिन इस मुकाम पर तक आने के लिए रश्मि को काफी संघर्ष करना पड़ा था. आज वह एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम है. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. सामने आए वीडियो में वह मेटेलिक ग्रे साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं.