‘Pushpa 2’ की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुईं रश्मिका, 3rd पार्ट को लेकर कही बड़ी बात
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले ही यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है. इसी बीच, रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो फैंस को काफी भावुक कर रहा है.
रश्मिका मंदाना का इमोशनल पोस्टरश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग के आखिरी दिन के एक भावनात्मक पल को साझा किया. यह पोस्ट उनके लिए एक खास याद बन गया है, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया. आइए जानें, रश्मिका ने इस पोस्ट में क्या लिखा है.
रश्मिका का ‘डियर डायरी’ पोस्टरश्मिका ने अपनी पोस्ट को ‘डियर डायरी’ कहकर शुरू किया. उन्होंने लिखा, “25 नवंबर मेरे लिए बहुत ही खास और जबरदस्त दिन था. पूरा दिन शूटिंग में बिताने के बाद, मुझे एक इवेंट के लिए चेन्नई जाना पड़ा. फिर उसी रात, थोड़ी सी नींद लेकर, मैं फिर से हैदराबाद वापस आ गई और अगले दिन ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पर पहुंच गई.”
पुष्पा 2 की शूटिंग का आखिरी दिनरश्मिका ने आगे लिखा, “यह ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग का आखिरी दिन था. हमने एक बहुत ही मजेदार गाना शूट किया. हालांकि, यह आखिरी दिन था, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि ये वाकई में अंत होगा. इस पल को महसूस करना मुश्किल था. 7-8 साल में से मैंने 5 साल इस सेट पर बिताए. यह सेट मेरे लिए घर जैसा बन गया था.”
टीम और सेट से जुदाई का दुखरश्मिका ने कहा, “यह एक अलग ही दिन था, ऐसा लगा जैसे सब कुछ खत्म हो रहा है. एक प्रकार का दुःख था, जिसे मैं ठीक से समझ नहीं पा रही थी. मेरे दिमाग में सारी भावनाएं एक साथ आ रही थीं. अब मुझे उस पूरी टीम की याद आने वाली है, जिनके साथ मैंने इतने सालों तक काम किया. वे लोग मुझे अच्छे से जानते थे. इस अच्छे और प्यार भरे माहौल को छोड़ना बहुत ही कठिन था.”
Tags: Allu Arjun, Local18, Rashmika Mandana, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:53 IST