रश्मिका मंदाना ने बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक, क्यूटनेस से मोह लिया मन

नई दिल्ली: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस समुद्र किनारे किसी बच्चे की तरह बर्ताव करती नजर आ रही हैं. वे खुद को बर्थडे विश करते हुए हैप्पी बर्थडे टू राशि गा रही हैं. रश्मिका नीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस और बिखरे बालों में बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपनी बर्थडे डायरी की शुरुआत कुछ इस तरह से की, प्यारी डायरी… मैं कहां से शुरू करूं… रुको, मैं एक कोट के साथ शुरू करती हूं. कोई भी अचीवमेंट छोटी नहीं होती, इसलिए हर छोटी जीत का जश्न मनाएं. आप एक साल बड़ी हो गई हैं – जश्न मनाएं, आपको थोड़ी पॉकेट मनी मिली है – जश्न मनाएं, आपकी शादी हो गई है – जश्न मनाएं, डॉक्टर ने आपको चोट के बाद फिर से दौड़ने की परमिशन दे दी है – जश्न मनाएं. आपने एग्जाम दिया है और पास हो गई हैं – बिल्कुल सही! जश्न मनाएं!! हर चीज का जश्न मनाएं – हर छोटी जीत का… क्योंकि कुछ भी छोटा नहीं होता.