Entertainment
rashmika mandanna takes break from pushpa 2 to attend animal success party | पुष्पा 2 से लिया रश्मिका मंदाना ने ब्रेक, इस कारण सीधे पहुंची मुंबई

मुंबईPublished: Jan 06, 2024 09:08:20 am
इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म पुष्पा 2 के शूटिंग में बिजी हैं लेकिन एक्ट्रेस ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। जिसका कारण मीडिया रिपोर्ट्स की मदद से सामने आया है।
रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म एनिमल के साथ सफलता हासिल की है और एक फेवरेट एक्ट्रेस के रूप में अपने फैंस के दिल में जगह बनाई है। रश्मिका आजकल हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2 के शूटिंग में लगी हुई थी, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। अपने बिजी टाइमटेबल के बावजूद, रश्मिका ने शूटिंग से ब्रेक लिया है और पहुंच गई हैं मुंबई।