Dausa News: अंधेरी रात में, थाने के पास में, दीवारें तोड़ते रहे युवक, सुबह होते ही फूट-फूट कर रोए लोग, हैरत में पुलिस

Last Updated:April 09, 2025, 12:28 IST
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में अंधेरी रात में कुछ युवकों ने शहर में दो वारदातों को अंजाम दिया. दोनों वारदातें पुलिस थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुईं, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
दौसा में दो दुकानों में चोरी हो गई.
हाइलाइट्स
दो दुकानों की दीवारें तोड़कर लाखों का माल लेकर चंपत हो गए.करीब ढाई किलो चांदी और 50 ग्राम सोना चोरी किया गया.पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर दूर घटना हुई.
दौसाः राजस्थान के दौसा जिले में गजब हो गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. अंधेरी रात में पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर दूर कुछ युवक दीवार तोड़ते रहे, एक नहीं बल्कि दो दुकानों की दीवारें तोड़कर लाखों का माल लेकर चंपत हो गए. सुबह जब लोगों को पता चला, तो लाखों की चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. गीजगढ़ में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान की दीवारें तोड़कर सोना-चांदी के आभूषण चोरी किए . करीब ढाई किलो चांदी और 50 ग्राम सोना चोरी किया गया.
दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई. चोरों ने गीजगढ़ पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दो दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार, पहली घटना अमित ज्वेलर्स की दुकान में हुई, जहां से चोर करीब दो किलो 300 ग्राम चांदी और 50 ग्राम सोना चुरा ले गए. दूसरी चोरी मनीहारी की एक दुकान में हुई, जहां से हजारों रुपए का सामान और नगदी पार कर दी गई.
चोरों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने दुकानों की दीवारें तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बनाया और आसानी से कीमती सामान लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे गश्त व्यवस्था की पोल खुल गई है. वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि यदि मुस्तैदी के साथ गश्त होती, तो यह घटना रोकी जा सकती थी.
बता दें कि, पहले भी गीजगढ़ में चोरी की दो घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने उन वारदातों का भी खुलासा नहीं किया. इधर सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस और गीजगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन व्यापारियों में डर और नाराजगी का माहौल बना हुआ है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 12:28 IST
homerajasthan
अंधेरी रात में, थाने के पास में, दीवारें तोड़ते रहे युवक, सुबह होते ही फूट-फूट