Rathore Make 2,000 crore Property Without Any Work where its come from? | राठौड़ ने कभी मूंगफली नहीं बेची, ‘ 2000 करोड़ की संपत्ति कहां से आई ‘

Rajasthan Politics : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर बीजेपी और संघ पर जमकर हमला बोला है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भी निशाना साधने से नहीं चूके।
rajasthan politics : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर बीजेपी और संघ पर जमकर हमला बोला है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि डोटासरा ने कहा कि “उन्होंने आज तक कभी मूंगफली का ठेला भी नहीं लगाया तो फिर उनके पास 2000 करोड रुपए की संपत्ति कहां से आई है इसकी भी जांच होनी चाहिए।
डोटासरा ने रविवार को जयपुर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल मीणा के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि राठौड़ को बताना चाहिए कि उनका क्या व्यापार है, अगर उन में दम है तो हमारी जांच करवा लीजिए, हम इसके लिए भी तैयार हैं। डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि बीजेपी, और संघ पर खुलकर हमला बोलिए।