भेड़िये नहीं, यहां चूहों ने मचाया आतंक, पूरा शहर कर दिया तहस-नहस, सरकार को लेना पड़ा बड़ा फैसला
बहराइच में अचानक आदमख़ोर भेड़ियों ने आतंक मचा दिया. कई मासूमों के साथ ही साथ कई लोगों पर भी इन भेड़ियों ने अटैक कर दिया. इस वजह से सरकार को भेड़ियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन करना पड़ा. ड्रोन से भी भेड़ियों पर नजर रखी गई. जैसे तैसे कर इन भेड़ियों को पकड़ा गया. लेकिन राजस्थान की राजधानी तो अलग ही समस्या से जूझ रही है. इस शहर पर भेड़ियों ने नहीं बल्कि चूहों ने अटैक कर दिया है.
जयपुर के रामनिवास बाग़ के पास स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने कई लोग पक्षियों को दाना डालते हैं. साथ ही इसके पास मंदिर और मजार भी है. यहां कई लोग गरीबों को भोजन करवाते हैं. पास में कई ठेले भी लगते हैं जहां लोग बचा हुआ खाना फेंक देते हैं. ऐसे में इस खाने की वजह से इलाके में इतने चूहे हो गए हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ये चूहे लोगों के घरों के अलावा कई ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
लिया गया एक्शनइलाके में चूहों के आतंक से निपटने के लिए इलाके को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान यहां कीटनाशक छिड़का जाएगा. इसके लिए अनाज में मीठा तेल मिलाया जाएगा. इसके बाद इसमें जिंक फास्फाइड डाला जाएगा. ये अनाज चूहों को खाने के लिए दिया जाएगा. जैसे ही चूहे इसे खाएंगे, वैसे ही मर जाएंगे. कुछ दिनों पहले सावन भादो पार्क में भी चूहों का आतंक बढ़ गया था. तब इसी आइडिया से चूहों को कंट्रोल किया गया था.
बंद किये जायेंगे बिलइसके अलावा चूहों के बिल की पेस्टिंग का भी प्रस्ताव रखा गया है. जेडीए में हुई रिव्यू मीटिंग में फैसला लिया गया कि चूहों के बिल की पेस्टिंग की जाएगी. बता दें कि कुछ ही समय में अल्बर्ट हॉल में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाना है. उससे पहले चूहों को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.
Tags: Ajab Gajab, Jaipur news, Khabre jara hatke, Shocking news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 16:16 IST