Entertainment
Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Bollywood Debut | रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू को तैयार, जानिए उनके बारे में सबकुछ
मुंबईPublished: Feb 16, 2024 07:22:11 pm
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के डेब्यू के बारे में लोग कम ही जानते हैं। हम इस खबर में रवीना की बेटी से जुड़ा सबकुछ ले आए हैं।
राशा थडानी
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी फिल्मों में आएंगी या नहीं? बहुत दिनों तक यह बहस चलती रही। पैपराजी ने रवीना से कई बार ये सवाल पूछे। लेकिन वो हर बार दो टुक बोलकर निकल जाती हैं। पर आखिरकार वो समय आ ही गया कि राशा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हम उनके डेब्यू से पहले ही उनके बारे में सारी डिटेल्स और उनकी शेयर की हुई तस्वीरें ले आए हैं। देखिए…