National

ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी नसीहत, BJP का तंज- जल्द ही वह भी राहुल गांधी की तरह सड़कों पर दिखेंगी

हाइलाइट्स

ममता ने पार्टी की एक बैठक में मोइत्रा को अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान देने की नसीहत दी
भाजपा नेता अमित मालवीय ने मोइत्रा पर तंज कसा कि वह भी बहुत जल्द सड़कों पर होंगी
महुआ मोइत्रा ने फेसबुक लिखकर कहा, मेरा करीमनगर से पुराना रिश्ता….जो बदलेगा नहीं

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पार्टी की एक बैठक में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. इसको लेकर भाजपा ने मोइत्रा पर तंज कसा है और कहा है कि राहुल गांधी की तरह, वह भी बहुत जल्द सड़कों पर होंगी. हालांकि, पूरी तरह से अलग कारणों से. बीजेपी के आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा को वामपंथियों का पसंदीदा, लेकिन खुद की पार्टी (TMC) में अवांछित बताते हुए कहा है कि ममता बनर्जी ने उन्हें (महुआ मोइत्रा) सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की मुहीम छेड़ रखी है. मालवीय ने इस संबंध में पिछले साल दिसंबर में हुई इसी तरह की एक घटना का भी जिक्र किया है.

महुआ मोइत्रा पर कसे अपने तंज में अमित मालवीय ने देवी काली को लेकर उनके बयान का मुद्दा भी उठाया है, जिसका तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन नहीं किया था और इसे कृष्णनगर की सांसद का निजी मत बताकर विवाद से पल्ला झाड़ लिया था. अमित मालवीय ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘वामपंथियों की पसंदीदा महुआ मोइत्रा, जिन्होंने मां काली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अपनी ही पार्टी में एक अवांछित व्यक्तित्व हैं. ममता बनर्जी उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वह (महुआ मोइत्रा) भी राहुल गांधी की तरह, एक दिन सड़कों पर होंगी. हालांकि, यह पूरी तरह से अलग कारणों से होगा.’

Amit Malviya Tweet

फायरब्रांड तृणमूल नेत्री महुआ मोइत्रा, भाजपा के खिलाफ मुखर रहती हैं और अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बीते दिनों अमित मालवीय को भी निशाने पर लिया था. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक के दौरान, ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा से कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से परे, पार्टी के संगठनात्मक मामलों में हस्तक्षेप न करें. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘महुआ, किसे कौन सा पद मिलता है और किसे नहीं मिलता, यह महत्वपूर्ण नहीं है. यह पार्टी को सोचना है. करीमपुर आपका क्षेत्र नहीं है, यह अबू ताहिर का क्षेत्र है और वह देखेगा. आप केवल अपने लोकसभा क्षेत्र पर ध्यान दें.’

ममता बनर्जी की नसीहत के बाद महुआ मोइत्रा ने लिखा फेसबुक पोस्ट

उस बैठक के बाद, जिसमें ममता बनर्जी ने महुआ को नसीहत दी, लोकसभा सांसद, जो ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं, ने फेसबुक का सहारा लिया और बंगाली में एक लंबा पोस्ट किया. अपने पोस्ट में, मोइत्रा ने लिखा कि 2019 में कृष्णानगर की सांसद बनने के बाद भी, उन्होंने अपनी पिछली विधानसभा सीट करीमपुर के लिए काम करना जारी रखा, जिसका उन्होंने 2016 से 2019 तक विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया था. महुआ मोइत्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘करीमपुर की पूर्व विधायक और मतदाता होने के नाते, इस निर्वाचन क्षेत्र से मेरा संबंध वही रहेगा. लेकिन मेरे नेता ने मुझे अपने लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर ध्यान और समय देने के लिए कहा है. इसलिए, मैं किसी भी विकास कार्य के लिए आप सभी से उस क्षेत्र के सांसद अबू ताहिर खान से संपर्क करने का अनुरोध करती हूं.’

देवी काली को लेकर महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था?

महुआ मोइत्रा ने एक न्यूज चैनल के काॅन्क्लेव में खुद को देवी काली का भक्त बताते हुए कहा था कि वह उन्हें एक मांस प्रेमी और शराब पीने वाली देवी मानती हैं. दरअसल, महुआ मोइत्रा यह टिप्पणी काली फिल्म के पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में की थी. काली फिल्म के पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. तृणमूल कांग्रेस ने मोइत्रा के बयान पर विवाद बढ़ता देख खुद को उनकी टिप्पणी से अलग कर लिया था और उनके बयान को निजी बताया था. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में देवी काली को लेकर लोगों के मन में बहुत श्रद्धा भाव होता है. यहां का दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्ध है, जिसे यूनेस्को ने हाल ही में अपनी ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में स्थान दिया है.

Tags: Amit malviya, Mahua Moitra, Mamata Bannerjee

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj