किरण बेदी से इंस्पायर थीं रवीना टंडन, बनना चाहती थीं IPS, सलमान खान की फिल्म का मिला ऑफर, तो बॉलीवुड में रखा कदम

Last Updated:March 03, 2025, 09:58 IST
Raveena Tandon Up Police Podcast Interview: रवीना टंडन ने यूपी पुलिस के पॉडकास्ट में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वह आईपीएस बनना चाहती थीं. उन्होंने महाकुंभ मेले की व्यवस्था के लिए केंद्र और योगी सरकार का आभ…और पढ़ें
आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव को इंटरव्यू देते हुए रवीना टंडन. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
रवीना टंडन आईपीएस बनना चाहती थीं.किरण बेदी से इंस्पायर थीं रवीना टंडन.सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा.
मुंबई. रवीना टंडन ने हाल में यूपी पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” में अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने महाकुंभ मेले में महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और व्यवस्था पर अपने विचार रखे. साथ ही यह भी बताया कि वह आईपीएस बनना चाहती थीं. इंडस्ट्री में बाय डिफॉल्ट आ गईं. उनके घर में किसी ने नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगीं. उन्होंने किरण बेदी को अपना इंस्पिरेशन बताया. रवीना ने महाकुंभ मेले और काशी विश्वनाथ की बेहतरीन व्यवस्था के लिए रवीना ने केंद्र और योगी सरकार का आभार जताया.
रवीना टंडन ने बताया कि वह 1990 से ही कहते हुए आ रही हैं कि उनका फिल्म में आने का कोई इंटरेस्ट नहीं था. यह अपने आप ही आ गई. उन्होंने कहा, “मेरे पिता इंडस्ट्री में थे. न उनके जहन में आया, न हमारे ये विचार आया की मैं हीरोइन बनूंगी. न किसी और की ये हीरोइन टाइप मटेरियल है. और हीरोइन बन जाएगी एक दिन. बाकी लोग पापा को कहते थे कि इसे लॉन्च करिए. उसी समय महेश भट्ट ने पूजा भट्ट को लॉन्च किया था.”
रवीना टंडन ने कहा, “लेकिन मेरी रूचि आईपीएस बनने की थी. मैं उस समय की किरण बेदी की फैन दी उस समय. वो बहुत ही डेयरडेविल टाइप की पर्सनैलिटी थीं. हम उनकी कहानियों सुनते थे, तो मैं उनसे इंस्पायर होती थी और कहती थी कि आईपीएस बनूंगी, अपनी ग्रेजुएशन के बाद. लेकिन अब फिल्मों की जिंदगी में पुलिस का किरदार मिल जाता है.”
रवीना टंडन ने आगे कहा, “इस एक्टर की जिंदगी से हम और बाकी जिंदगिया जी लेते हैं अब, जो हमारी ख्वाहिश थी एक जमाने में. लेकिन मेरे साथ तो बाय डिफॉल्ट हो गया. लोग मुझे अप्रोच करते थे. मेरे पास फिल्मों के ऑफर आते थे. मैं काफी दिनों तक मन करती रही. लेकिन फिर सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ ऑफर हुई. अगले दिन में कॉलेज गई और दोस्तों को बोला कि गेस करो मुझे किसकी फिल्म का ऑफर आया है?”
रवीना टंडन ने आगे कहा, “मुझे सलमान खान की फिल्म का ऑफर आया है. मेरे दोस्तों ने कहा कि प्लीज इसको मना मत करना. तुम सलमान खान के साथ काम करने के लिए हां कर दो. हम सलमान के साथ बैठेंगे. फिल्म की शूटिंग पर. इसके बाद तू इंडस्ट्री छोड़ देना. तो मैंने पापा से कहा कि मैं सोच रही हूं इस फिल्म को हां करने की. तब उन्होंने करने की परमिशन दी. मैंने फिल्म कर ली.”
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 03, 2025, 09:58 IST
homeentertainment
IPS बनना चाहती थीं रवीना टंडन, सलमान खान की वजह से छोड़ा अपना सपना