Ravi Bishnoi ने Jasprit Bumrah को छक्का मारा, फैंस ने वीडियो वायरल किया

Last Updated:April 27, 2025, 23:40 IST
Ravi Bishnoi ने आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह को छक्का मारकर खुशी मनाई. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का रिएक्शन भी वायरल हुआ. मुंबई इंडियंस ने 215 रन बनाकर मैच जीता.
रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को मारा छक्का
हाइलाइट्स
रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को मारा छक्कासिक्स उड़ाने के बाद देखने लायक था रवि का रिएक्शनरवि बिश्नोई की खुशी देखकर पंत-जहीर भी हक्के-बक्के
नई दिल्ली: भले ही आईपीएल 2025 में 27 अप्रैल की शाम मुंबई इंडियंस के नाम रही. मगर हार के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई आज खुशी के मारे रात भर सो नहीं पाएंगे. खुशी किस बात की? खुशी दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छक्का मारने की.
जी हां! आपने ठीक सुना पतले-दुबले से रवि बिश्नोई जो अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों को हिलाना जानते हैं, उन्होंने बैट थामकर बुमराह को छक्का मार दिया. 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर 76 मीटर लंबे छक्के के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था.
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड
रवि बिश्नोई इस कदर खुश थे मानो उन्होंने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत ही दिला दी हो. बुमराह ने लेंथ बॉल फेंकी और रवि बिश्नोई ने लॉफ्टेड शॉट खेलकर छह रन बटोर लिए. बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने के बाद न सिर्फ बिश्नोई खुश थे बल्कि डग आउट में बैठे लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का रिएक्शन भी देखने लायक था.
जसप्रीत बुमराह को भी यकीन नहीं हुआ कि रवि बिश्नोई ने उन्हें छक्का मार दिया है. रवि बिश्नोई के जश्न और पंत के रिएक्शन की क्लिप को फैंस ने एक्स पर शेयर किया और कुछ ही समय में यह इंटरनेट पर वायरल हो गई. रवि बिश्नोई ने मैच में 14 गेंद में 13 रन बनाए. वह आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज थे.
मुस्लिम लड़की से शादी, ब्यूटी पार्लर चलाती है बीवी, टीम इंडिया से निकाले गए अभिषेक नायर की फिल्मी लव स्टोरी
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रन बनाए और फिर 20 ओवरों में एलएसजी को 161 रन पर आउट करके सफलतापूर्वकस्कोर का बचाव किया. MI के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर्स में 22 रन देकर चार विकेट लिए और ट्रेंट बोल्ट ने LSG के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया. उससे पहले सूर्यकुमार यादव और रेयान रेकल्टन ने अर्धशतक जमाए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 23:40 IST
homecricket
बुमराह को 6 मारकर खुशी से उछलने लगे रवि बिश्नोई, पंत-जहीर भी नहीं रोक पाए हंसी