रवि किशन, नहीं-नहीं प्रताप… असली नाम नहीं बता पाया बॉर्डर के पास खड़ा शख्स, तलाशी लेते ही चौंक पड़े सेना के अफसर

Last Updated:March 19, 2025, 14:12 IST
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर के पास एक युवक घूम रहा था. अचानक पुलिस ने उसका नाम पूछा, तो वह असमंजस में पड़ गया. तलाशी लेने पर उसके पास मिल दस्तावेज देख पुलिस चौंक गई.
सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं.
हाइलाइट्स
जैसलमेर में संदिग्ध युवक हिरासत में लिया गया.युवक के पास चार अलग-अलग राज्यों के आधार कार्ड मिले.सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं.
जैसलमेरः राजस्थान के जैसलमेर में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. जब उससे नाम पूछा तो वह असमंजस में पड़ गया. पहले तो उसने अपना नाम रवि किशन बताया, फिर शाही प्रताप बताने लगा. उसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो हैरान करने वाली दस्तावेज बरामद हुए. पुलिस को युवक के पास चार अलग-अलग राज्यों के आधार कार्ड मिले हैं. चारों उसी के हैं, लेकिन सबमें नाम अलग अगल हैं. अब सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं.
जैसलमेर के नाचना थाना इलाके के भारेवाला गांव के पास नूरे की चक्की के पास खुफिया एजेंसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सुरक्षा एजेसिंयों की संयुक्त पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बॉर्डर से सटे इलाके प्रतिबंधित क्षेत्रों की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में बाहरी व्यक्ति इन इलाकों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं ले सकता. ऐसे में मंगलवार को खुफिया एजेंसियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ंः महिला SI ने ली एक महीने की छुट्टी, एप्लीकेशन पढ़ गुस्से से लाल हुए अफसर, तुरंत पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
पकड़ा गया संदिग्ध पूछताछ में अपने दो नाम बता रहा है. जिसमें वह अपना नाम रवि किशन और शाही प्रताप बता रहा है. संदिग्ध की स्वास्थ्य जांच के लिए नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पकड़े गए संदिग्ध के पास चार अलग राज्यों के अलग-अलग नामों के चार आधार कार्ड मिले हैं. उसने पास से हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बंगलादेश के आधार कार्ड मिले हैं. इसके साथ ही गत 13 मार्च को संदिग्ध ने फलोदी में नोकिया का कीपैड फोन खरीदा है जिसमें भी सिम कार्ड नहीं लगा है.
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह संदिग्ध पिछले तीन दिन से यहां घूम रहा है. फिलहाल पकड़ा गया संदिग्ध पुलिस के कब्जे में है. अब खुफिया जांच एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगीं. नाचना पुलिस थाना एएसआई लक्ष्मणराम माली ने बताया कि युवक को बॉर्डर के पास प्रतिबंधित इलाके में घूमता देखा गया था, जिसकी सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास मिले अलग-अलग आधार कार्ड की वजह से अब तक उसकी असली पहचान सामने नहीं आ सकी है. जांच की जा रही है.
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 14:12 IST
homerajasthan
रवि किशन, नहीं-नहीं प्रताप… असली नाम नहीं बता पाया बॉर्डर के पास खड़ा शख्स