कंगना रनौत समेत इन 5 सितारों के साथ ‘बिग बॉस’ में एंट्री करना चाहते हैं रवि किशन, शो पर लगे आरोप के दिए जवाब
नई दिल्ली: फिल्म ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई. वे फिलहाल ‘बिग बॉस 18’ के खास वीकेंड को होस्ट कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में रियलिटी शो पर चर्चा की और उन पांच एक्टर्स के नाम का खुलासा किया, जिनके साथ वे ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री करना चाहेंगे.
पिंकविला से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि वह रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, अजय देवगन और कंगना रनौत के साथ बिग बॉस के घर में रहना चाहेंगे. रवि किशन साल 2006 में रियलिटी शो के कंटेस्टेंट थे. उन्होंने तब तीसरा स्थान हासिल किया था. वे फिलहाल ‘बिग बॉस 18’ के एक सेगमेंट को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. रवि किशन कंटेस्टेंट के वीकली इवेंट का हल्के-फुल्के अंदाज में मूल्यांकन करते हैं.
एक्टर मजेदार अंदाज में कमेंट करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में उन्हें ‘बिग बॉस’ का सीजन उबाऊ लगा था, लेकिन अब कंटेस्टेंट अपने खोल से बाहर आ गए हैं, जिससे शो दर्शकों के लिए और अधिक दिलचस्प हो गया है. ईटाइम्स टीवी को पहले दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने ‘बिग बॉस’ के मौजूदा सीजन के बारे में नेटिजंस की शिकायतों का जिक्र किया. दर्शकों को लगा था कि शो पक्षपात कर रहा है और विवियन डीसेना का साथ दे रहा है.
‘बिग बॉस’ पर लगे आरोपों का दिया जवाबरवि किशन ने ऐसे दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘बिग बॉस पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता. अगर बिग बॉस पक्षपाती हो जाएगा तो बोरिंग हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शो हमेशा दर्शकों को बांधे रखने की कोशिश करता है. ड्रामे पर सहज रूप से ज्यादा ध्यान दिया जाता है, क्योंकि विवियन एक मजबूत शख्सियत हैं और उनके बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अगर अन्य लोग भी प्रयास करें तो वे सुर्खियों में आ सकते हैं. चैनल उन कंटेस्टेंट पर ध्यान देता है जो एंटरटेन करते हैं.
सभी कंटेस्टेंट को बराबर मौका देता है ‘बिग बॉस’रवि किशन ने आगे कहा कि शो में हर किसी को उचित मौका मिलता है, लेकिन अगर कोई शांत और निष्क्रिय रहने का फैसला करता है, तो निर्माता उनकी मदद नहीं कर सकते. इस बीच, ‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को तब बड़ी हैरानी हुई, जब एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा को दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री के कुछ सप्ताह बाद नए वाइल्डकार्ड के रूप में पेश किया गया.
Tags: Bigg boss, Kangana Ranaut, Ravi Kishan
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 16:09 IST