रवि किशन पर थी ‘शिकारियों’ की नजर, कई बार किए ‘हमले’, ‘दुबला था, लंबे बाल थे, बाली पहनता था’

नई दिल्ली. रवि किशन, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के अलावा, 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की है. अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए पहचाने जाने वाले रवि किशन ने हाल ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बात की. उन्होंने बताया कैसे वो टीनऐज में अपना गांव छोड़कर मायानगरी मुंबई में पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया.
रवि किशन ने यूट्यूब पर शुभंकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शिकारियों का शिकार होते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा सिर्फ महिलाओं ही नहीं, पुरुष भी यौन शिकारियों का शिकार होते हैं.
कुछ लोग आपका फायदा…रवि किशन ने कहा, ‘जब आप युवा और अच्छे दिखने वाले होते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में होता है. वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह काम करेगा.’
सफलता का कोई शॉर्टकट नहींउन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने यंग दिनों में इसका काफी सामना किया है. मैं दुबला था, मेरे लंबे बाल थे, मैंने बाली पहनी थी. मैं सभी को बताना चाहूंगा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट अपनाने की कोशिश की है और उन्हें इसके लिए बेहद पछतावा हुआ है. वे लोग फिर किसी एडिक्शन में पड़ जाते हैं या फिर अपनी जिंदगी खत्म कर देते हैं.
‘अपने समय का इंतजार करें, सब्र रखे’रवि किशन ने कहा कि उन्होंने शॉर्टकट अपनाने की जगह धैर्य बनाए रखना चुना और सफलता और स्टारडम के लिए आसान रास्ता नहीं चुना. उन्होंने कहा, ‘मैंने शॉर्टकट तरीके से किसी को स्टार बनते नहीं देखा. अपने समय का इंतजार करें, सब्र रखे. मैं खुद को कहता था कि एक दिन सूरज मेरे लिए उगेगा. 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए. लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया.
Tags: Ravi Kishan
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:26 IST