Ravi Shastri Angry At Shardul thakurs avrage performace in Centurion test Advised To Prepare Arshdeep singh for test match | IND vs SA: ‘वह बच्चा नहीं है’, शार्दुल ठाकुर के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के रवि शास्त्री

नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2023 05:54:36 pm
शास्त्री ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जमकर आलोचना की है और कहा है कि वह अब बच्चे नहीं हैं। शास्त्री का मानना है कि भारत के पास अनुभव की कमी थी जो शार्दुल के अनुभव के बावजूद पर्याप्त नहीं था। शार्दुल ने इस मैच में 5.3 की इकोनॉमी रेट से 101 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया। डीन एल्गर को आउट करने के बावजूद शार्दुल कुल मिलाकर औसत रहे।
India vs South Africa Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया है। इस हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इस हार के लिए गेंदबाजों को भी जिम्मेदार बताया है।