रवि शास्त्री टीम इंडिया के किस स्टार लिए कहा ऐसा- वो बहुत तकलीफ में था, उससे दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं थी
मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए तैयारी कर रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को एक्स फैक्टर माना जा रहा है. टॉप फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने पिछली कुछ सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया खेमे में दहशत फैला दी है. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भीषण कार दुर्घटना के बाद जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अस्पताल में देखा था. तब उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चित थे. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के चोट से उबरने को ‘चमत्कार’ करार दिया.
ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी करने के बाद दलीप ट्रॉफी से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. शास्त्री ने ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो, अगर आपने उसे देखा होता तो आप उससे दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं करते.’’
भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘‘मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. वह बहुत पीड़ादायक स्थिति में था. उसके चोटिल होने के एक महीने बाद मैं उसे अस्पताल में देखने गया था. उसे काफी चोट लगी थी और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. उसका एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था और हर जगह टांके लगे थे. उस स्थिति से ठीक होकर क्रिकेट खेलना एक चमत्कार है. फिर आगे बढ़ना और विश्व कप विजेता टीम में खेलना और टेस्ट टीम का हिस्सा बनना वास्तव में एक बड़ी और उल्लेखनीय उपलब्धि है.’’
भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. इस देश में पंत का औसत 62 का है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरे में टीम की सफलता में शानदार भूमिका निभाई थी. सड़क दुर्घटना की चोट से वापसी करने के बाद से (पंत दिसंबर 2022 में नयी दिल्ली से अपने गृह नगर रुड़की लौटते समय कार दुर्घटना में घायल हो गए थे.) पंत शानदार लय में है. शास्त्री ने कहा, ‘‘वह शानदार लय के साथ ऑस्ट्रेलिया आया है. वह ऐसा खिलाड़ी जिसका खौफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में है. जब वह अस्पताल में था तब हालांकि इस बात की बेहद कम संभावना था कि वह इस दौरे का हिस्सा बनेगा.’’
शास्त्री ने कहा, ‘‘अब जब आप उनसे बात करते हैं तो खेल के प्रति उनके मन में सम्मान और भी बढ़ जाता है. अपनी वापसी के बाद से वह इस खेल को और अधिक महत्व देता है. मैंने उसे टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक फिटनेस हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करते हुए देखा है.’’
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravi shastri, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 20:08 IST