Sports
ravichandran ashwin big statement regarding odi world cup 2023 did not think i would be here | अश्विन का बड़ा बयान, बोले-सच कहूं तो मैंने सोचा नहीं था कि…

नई दिल्लीPublished: Sep 30, 2023 06:35:05 pm
Ravichandran Ashwin: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर बड़ा खुलासा किया है।
Ravichandran Ashwin: 28 सितंबर को चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर अंतिम समय में विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चुने गये रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि जीवन अचरज और रोमांच से भरा होता है। उन्होने सोचा नहीं था कि उन्हे तीसरी बार विश्व कप की टीम में शामिल किया जायेगा। अश्विन ने शनिवार को कहा “ तीन महीने पहले किसी ने कहा होता कि मैं विश्व कप खेलूंगा तो मैं बोलता कि आप मजाक कर रहे हैं मगर लाइफ सरप्राइज़ से भरी होती है। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां रहूंगा। परिस्थितियों ने मुझे यहां ख़ड़े होने का मौका दिया है। टीम मैनेज़मेंट ने मेरे ऊपर भरोसा ज़ताया है। ”