Ravindra Bhati’s big statement came out on the murder of Sukhdev Singh Gogamedi. | Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर Ravindra Singh Bhati का बड़ा बयान आया सामने……

जयपुरPublished: Dec 05, 2023 05:21:13 pm
Sukhdev Singh Gogamedi murder:जहां पर कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। उनके गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है।
ravindra singh bhati
Sukhdev Singh Gogamedi murder: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मार दी गई है। सुखदेव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में हमलावर घुसे। उनके गनर पर भी फायर किए। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर के भी जख्मी होने का मामला सामने आ रहा है। इस बीच गोगामेडी समेत तीनों को नजदीक ही मैट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। उनके गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है।