Ravindra from Sirohi passed UPSC exam in first attempt, achieved 138th rank. – News18 हिंदी

सिरोही/दर्शन शर्मा. UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इसमें 1016 उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी सेवाओं के लिए किया गया है. जिसमें से 180 आईएएस और 200 आईपीएस बनेंगे.
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सिरोही के लाल ने पहले ही प्रयास में परीक्षा में पूरे देश में 138 वीं रैंक हासिल कर अपना व परिवार का नाम रोशन कर दिया है. जिले के मंडार गांव स्थित सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के पुत्र 23 वर्षीय रविंद्र कुमार मेघवाल के आईएएस बनने की खबर मिलते ही घर व आस पड़ोस में खुशी का माहौल नजर आया. परीक्षा की तैयारी के लिए रविंद्र ने घर से महीनों दूर जयपुर रहकर जी जान लगाकर तैयारी की. लगातार मेहनत का नतीजा रहा कि रविंद्र ने परीक्षा में सफल रहते हुए 138वीं रैंक हासिल की. जिले के रेवदर तहसील के मंडार निवासी रविंद्र कुमार मेघवाल के पिता जीवा राम बुनकर गांव के राजकीय विद्यालय में शिक्षक है. परिजनों के अनुसार रविंद्र शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे रहे है.
सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
5वीं तक की पढ़ाई आदर्श विद्या मंदिर मंडार से करने के बाद सिरोही के जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री से 12वीं तक पढ़ाई की. उदयपुर स्थित मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई के बाद घर से ही यूपीएससी के लिए तैयारी की. यूपीएससी की प्रिलिम्स से चार माह पहले घर से दूर जयपुर जाकर तैयारी शुरू की. रविंद्र ने बताया कि कॉलेज करते हुए यूपीएससी का लक्ष्य निर्धारित किया था. उसे अपने दादा से काफी प्रेरणा मिली है. रविंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व दोस्तों को दिया.
परिवार में सभी शिक्षा विभाग में कार्यरत
रविंद्र का एक भाई 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है उनकी दो बहने हैं, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. माता गृहिणी है और पिता जीवाराम बुनकर सेकंड ग्रेड शिक्षक तो ताऊ शंकरलाल प्रधानाचार्य व चाचा रमेश व्याख्याता है. रविंद्र के दादा अमराराम भी सेवानिवृत शिक्षक रहे हैं. दादा जीवाराम ने महात्मा गांधी के साथ दांडी यात्रा में भाग लिया था.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news, Upsc exam, Upsc exam result, Upsc result
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 23:20 IST