Rajasthan

RBSC Board Exam: Dress code implemented for 10th and 12th board exams, if you do not wear dress in the exam then you will have to do this

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 10, 2025, 21:48 IST

RBSC Board Exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुरू होने वाली दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए एक नया नियम बनाया है. बोर्ड के नए फैसले के अनुसार बोर्ड एग्जाम में ड्रेस कोड लागू कर दिया है.10वीं व12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए ड्रेस कोड लागू, नहीं पहनी तो करना होगा ये काम

एग्जाम के समय आधार कार्ड या स्कूल आईडी लानी होगी 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा शुरू होने वाली है. बोर्ड ने शुरू होने वाली दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए एक नया नियम बनाया है. बोर्ड के नए फैसले के अनुसार बोर्ड एग्जाम में ड्रेस कोड लागू कर दिया है. यानी स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर ही परीक्षा देनी होगी. आपको बता दें कि दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू होगी. इसको लेकर स्टूडेंट्स तैयारियों में जुट है. इस बीच बोर्ड ने यह फैसला जारी किया है.

परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. बोर्ड परिक्षा सी पहले सभी स्कूलों के एग्जाम सेंटरों पर कैमरे लगाए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार यदि कोई छात्र यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आता तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा. बल्कि वह ड्रेस क्यों नहीं पहन के आया इसका ठोस कारण बताना होगा. इसके अलावा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा. इसमें आधार कार्ड या स्कूल की आइडी मान्य होगी.

इन स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम होगी बोर्ड परीक्षा में ड्रेस कोड लागू होने से उन छात्रों और अभिभावकों के सामने नई समस्या खड़ी हो सकती है. जो ऐसे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. जिनके पास आरबीएसई से 10वीं या 12वीं तक की मान्यता नहीं है. ये छात्र अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में कॉन्ट्रेक्ट पर पंजीकृत हैं. लेकिन उनके पास उस स्कूल की यूनिफॉर्म नहीं होगी. उन्हें परीक्षा देने के लिए नई यूनिफॉर्म बनवानी पड़ेगी. जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा. परीक्षा के दौरान निगरानी रखने के लिए केन्द्रों पर 25 छात्रों पर 1 वीक्षक, 26 से 50 छात्रों पर 2 वीक्षक, 51 से 75 छात्रों पर 3 वीक्षक और 76 से 100 छात्रों पर 4 वीक्षक तैनात किए जाएंगे.

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

February 10, 2025, 21:48 IST

homecareer

10वीं व12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए ड्रेस कोड लागू, नहीं पहनी तो करना होगा ये काम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj