Entertainment
गदर 2 ही नहीं, इन 6 फिल्मों ने भी मारी लंबी छलांग, सबसे तेज कमाए 400 करोड़, एक ने 4 ही दिन में आंकड़ा किया पार

01

मुंबईः सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘गदर 2’ का क्रेज है कि कम ही नहीं हो रहा है. सिनेमाघरों में गदरः एक प्रेम कथा की सीक्वल अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, जब कि फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. इसके बाद भी गदर 2 के सामने नई रिलीज हुई फिल्में फीकी पड़ रही हैं. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में ही 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली, लेकिन इससे पहले भी कई फिल्में आई हैं, जिन्होंने लंबी छलांग लगाकर फटाफट 400 क्लब में एंट्री कर ली. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे.