RBSE 10th Result 2024 LIVE: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, देखें यहां सबसे पहले

RBSE 10th Result 2024 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी 29 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी. RBSE रिजल्ट डेट और टाइम के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 29 मई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में RBSE रिजल्ट के पास प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 90.49 था जबकि वर्ष 2022 में यह 82.89 प्रतिशत था. हालांकि वर्ष 2021 में पास प्रतिशत आसमान छू गया क्योंकि कोविड के बीच परीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर जारी किया गया था. वर्ष 2021 में आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 99.56 था.
अधिक पढ़ें …