RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस दिन होगा जारी, RBSE सचिव ने दी जानकारी, देखें लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली (RBSE 10th Result 2024 Date). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बोर्ड सचिव के हवाले से राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट बताई जा रही है. राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते में जारी किया जाएगा. आरबीएसई 10वीं परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
राजस्थान की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBSE सचिव ने हाल ही में राजस्थान बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 को लेकर बड़ी जानकारी दी है (Rajasthan Board 10th Result 2024). राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 27 से 30 मई, 2024 के बीच किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि अब बोर्ड की तरफ से किसी भी वक्त ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीज किया जा सकता है. स्टूडेंट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कहां जारी होगा?राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 10वीं रिजल्ट लिंक को rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे. अगर राजस्थान बोर्ड वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप व वेबसाइट digilocker.gov.in पर मार्क्स चेक कर सकते हैं. वहीं, इंटरनेट सुविधा न होने पर एसएमएस से रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? एक मौका चूक जाने पर ना हों निराश
RBSE Compartment Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी?राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वह स्क्रूटिनी फॉर्म भरकर अपनी कॉपी दोबारा चेक करवा सकेंगे. इसके अलावा एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले स्टूडेंट कंपार्टमेंट एग्जाम देकर इसी साल पास हो सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद RBSE कंपार्टमेंट परीक्षा डेट की जानकारी देगा. माना जा रहा है कि राजस्थान 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा जून-जुलाई में हो सकती है.
RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?How to check RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं-
1- आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.
4- आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे और कहां चेक करें?
RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट कब मिलेगी?राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा. राजस्थान बोर्ड 10वीं की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी. इसकी जानकारी के लिए आप स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. कई स्कूलों में 11वीं क्लास में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. अगर आप क्लास 11वीं में एडमिशन की तैयारी में हैं तो डिजिटल मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल लें. आप फॉर्म के साथ उसी को अटैच कर सकते हैं.
Tags: 10th Board result, Rajasthan Board Results, RBSE
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 09:29 IST