RBSE 5th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट rajsaladarpan.nic.in पर जल्द, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
RBSE 5th Result 2024 Date: शिक्षा निदेशालय, राजस्थान इस महीने कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र जो भी आरबीएसई कक्षा 5वीं के लिए आवेदन किए हैं और परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार, राजस्थान बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के कारण आरबीएसई कक्षा 5वीं 2024 परीक्षा शेड्यूल को रिवाइज्ड किया था. इसके बाद राजस्थान बोर्ड ने 30 अप्रैल से 4 मई 2024 तक आरबीएसई परीक्षाएं आयोजित की था. इससे पहले यह परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी.
बोर्ड ने कक्षा 5वीं की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की थी. छात्रों को आरबीएसई कक्षा 5वीं रिजल्ट मार्कशीट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए राजस्थान बोर्ड रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://rajsaladarpan.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
RBSE 5th Result 2024 ऐसे करें चेकआरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर जाएं.होमपेज पर उपलब्ध आरबीएसई 5वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर दर्ज करें.सबमिट बटन पर क्लिक करें.रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
पिछले साल परीक्षा में कुल 94.50 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कुल 14,68,130 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 7,67,357 लड़के और 7,00,773 लड़कियां शामिल थी. इसके अलावा वर्ष 2023 में कुल 14,28,553 छात्रों ने कक्षा 5वीं की परीक्षा पास की. इनमें से 2,71,679 छात्रों ने ए ग्रेड, 7,77,769 ने बी ग्रेड, 3,68,817 ने सी ग्रेड और 10,288 ने डी ग्रेड प्राप्त किया था. हासिल किया।
इस बीच, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 20 मई को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया था. इस वर्ष आरबीएसई कॉमर्स छात्रों का पास प्रतिशत 98.95 है. वहीं आर्ट्स छात्रों का पास प्रतिशत 96.88 है. साइंस विषयों का पास प्रतिशत 97.75 रहा है.
ये भी पढ़ें…ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन, ऐसे कर पाएंगे चेकबिना लिखित परीक्षा आईसीएआई में निकली वैकेंसी, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए मौका, बढ़िया होगी सैलरी
Tags: Rajasthan Board Results, RBSE
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 18:16 IST