RBSE board exams update 2024 date 10th 12th exams kab se shuru | RBSE Board Exams: चंद दिनों में शुरू हो रही 10वीं-12वीं की परीक्षा, स्टुडेंट्स के लिए जरूरी हैं ये पांच बातें

ऐसे विद्यार्थी जो इस बार RBSE की बोर्ड की परीक्षा देंगे वो एक बात ध्यान रखें कि आंसर पुस्तिका में अपना रोल नंबर लिखना ना भूलें। रोल नंबर एक निर्धारित स्थान पर लिखना होता। इसके अलावा पुस्तिका में अन्य जगह पर रोल नंबर लिखने से बचें। ऐसा करने से आपकी परीक्षा में बाधा पड़ सकती है।
कलम न बदलें (Tips For RBSE Exams) बोर्ड की परीक्षा देने जाएं तो अपने साथ पर्याप्त ब्लू रंग की कलम रखें। ध्यान रखें कि ब्लू-ब्लैक कलम से ना लिखें। साथ ही कलम बदलने की स्थिति में आंसर पुस्तिका में इसे दर्ज कराएं।
ओवरराइटिंग करने से बचें (Overwriting In Board Exams) कई विद्यार्थी हड़बड़ाहट में परीक्षा में ओवरराइटिंग कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ध्यान रखें कि ओवरराइटिंग करने के कारण आपके नंबर कट सकते हैं। पुस्तिका में रफ करने के लिए अलग से स्पेस बनाएं।
कोई गैजेट या आपत्तिजनक सामान न रखें (Gadgets Not Allowed In Board Exams) अगर आप भी इस बार RBSE की परीक्षा देने वाले हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, पार्दशी बोतल आदि के अलावा कोई भी आपत्तिजनक चीजें अपने साथ न रखें। कोई गैजेट जैसे कि फोन, कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच भी अपने पास न रखें। अगर इनमें से कुछ आपके पास से मिलता है तो आपको परीक्षा हॉल से बाहर निकाला जा सकता है।
आंसर शीट में नाम न लिखें (Don’t write name in Answersheets ) रोल नंबर लिखना अनिवार्य होता है। लेकिन भूल से भी अपने आंसर पुस्तिका में कहीं भी अपना नाम या पहचान जाहिर करने से बचें। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी परीक्षा में बाधा पड़ेगी।