RBSE Exam 2022: 6 हजार परीक्षा केंद्रों पर हो रही है राजस्थान बोर्ड परीक्षा, ऐसे होगा नकल से बचाव
नई दिल्ली (RBSE Exam 2022, rajeduboard.rajasthan.gov.in). राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से लेकर 26 अप्रैल 2022 तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 24 मार्च को शुरू हो गई थी और 26 अप्रैल 2022 को खत्म होगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 (Rajasthan Board Exam 2022) का शेड्यूल और गाइडलाइंस (RBSE Exam Guidelines) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 (Rajasthan Board Exam 2022) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इस सला कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की जा रही है. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2 साल बाद ऑफलाइन मोड में हो रही है. इस वजह से परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 6 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इन बातों का ख्याल रखें राजस्थान बोर्ड के छात्र
1. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों को बिना मास्क और एडमिट कार्ड के परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.
2. परीक्षा केंद्र के अंदर हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंंग का ख्याल रखना होगा. अपने साथ पर्सनल हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं.
3. किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है. अगर किसी भी छात्र के पास प्रतिबंधित सामान पाया जाता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और उनकी परीक्षा भी रद्द की सकती है.
4- राजस्थान बोर्ड की सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी.
ये भी पढ़ें:
UPSC Exam: क्या आप IAS बनना चाहते हैं? इन टिप्स के साथ करें फाइनल तैयारी
CUET 2022: देश की इन 8 डीम्ड यूनिवर्सिटी में CUET स्कोर से मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board exam, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, राजस्थान