RBSE Exam Time Table : राजस्थान बोर्ड 8वीं और 9वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डेटशीट

Last Updated:December 23, 2025, 13:00 IST
RBSE Exam Time Table : राजस्थान बोर्ड आठवीं और नौंवी का शेड्यूल जारी हो गया है. दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा में करीब 27 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
RBSE Exam Time Table : वार्षिक परीक्षा में करीब 27 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
RBSE Exam Time Table : राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा आठ और नौ की सालाना परीक्षा 19 फरवरी से 4 मार्च तक होगी. जबकि पांचवीं की परीक्षा 20 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा में करीब 27 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. दोनों परीक्षाएं 14 दिन चलेंगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिव्यांग कैटेगरी के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 40 फीसदी दिव्यांगता पर 50 मिनट का अतिरिक्त समय देंगे.
पांचवीं और 8वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
राजस्थान शिक्षा विभाग ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू कर दी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 है. यह पहली बार है जब आठवीं और पांचवीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही हैं. आमतौर पर आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 10वीं के साथ और पांचवीं की परीक्षा अप्रैल में हुआ करती थी.
राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा टाइम टेबल
19 फरवरी-अंग्रेजी21 फरवरी-हिंदी23 फरवरी- साइंस25 फरवरी- सामाजिक विज्ञान27 फरवरी- गणित04 मार्च- तृतीय भाषा विषय
राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा का टाइम टेबल
20 फरवरी- अंग्रेजी24 फरवरी- गणित26 फरवरी- हिंदी28 फरवरी- पर्यावरण अध्ययन05 मार्च- विशेष विषय
अलग से नहीं मिलेगी कॉपी
राजस्थान बोर्ड पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र बुकलेट में ही तय स्थान पर ही जवाब लिखना होगा. परीक्षा की बुकलेट नजदीकी पुलिस स्टेशन में रखी जाएगी. आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी समेत अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस ले जाना मना है. 75 फीसदी से अधिक दिव्यांग छात्रों को श्रुतलेखक भी मिलेगा.
About the AuthorPraveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 12:57 IST
homecareer
राजस्थान बोर्ड 8वीं और 9वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डेटशीट



